नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे शिविरों का उठाएं फायदा : शम्भू राठी

लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है समाधान शिविर।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 8 दिसंबर : जिला परिषद के सीईओ शम्भू राठी ने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में आए हुए लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें तथा उनकी समस्या का समाधान होने के बाद संबंधित पोर्टल पर भी अपडेट करें।
जिला परिषद के सीईओ शम्भू राठी लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आए हुए लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले सीईओ जिला परिषद शम्भू राठी व डीएसपी रोहताश ने क्रिड व अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतों को सुना तथा इनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया तथा कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे शिविरों का फायदा उठाएं, यह शिविर हर सोमवार और वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाता है, इसके अलावा यह समाधान शिविर सभी उपमंडलों के कार्यालय में भी लगाया जा रहा है, जहां पर संबंधित एसडीएम आम जनता की समस्याओं का निपटारा समाधान शिविर के माध्यम से इन दोनों दिनों में कर रहे हैं।
शिविर के दौरान नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि समाधान शिविर के जरिए उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का मंच मिल रहा है। ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हो रहा है, बल्कि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया भी सरल और त्वरित हो रही है।




