एआईसीसी में पुलिस कार्यवाही के खिलाफ शहर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

जांजगीर-चाम्पा 18 जून 2022/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली मुख्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस जनों के ऊपर केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण कार्यवाही के खिलाफ शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला के तत्वावधान में स्थानीय कचहरी चौक जांजगीर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है, जिसमें केंद्र सरकार के इशारे पर देश के मुख्य विपक्षी दल के मुख्यालय में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं के ऊपर दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की गई, जो किसी व्यक्ति के मूल अधिकारों पर कुठाराघात है। भारतीय संविधान अहिंसात्मक प्रदर्शन का अधिकार दिया गया है, जिस अधिकार से कांग्रेस जन वहां प्रदर्शन कर रहे थे। तत्पश्चात कांग्रेस जनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया। धरना में विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश पैगवार, सभापति विवेक सिंह सिसोदिया, प्रवक्ता द्वय रफीक सिद्दीकी, शिशिर द्विवेदी, संतोष शर्मा, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह राणा, परमेश्वर राठौर, सभापति रामबिलास राठौर, ऐल्डरमैन द्वय मनोज कालू अग्रवाल, हीरा उपाध्याय, राकेश कहरा, अनिल राठौर, अतीक कुरैशी, गुड्डू पठान, प्रदीप यादव, सुनील यादव, केदार टंडन, अभिषेक साहू, मुकेश राठौर, प्रकाश यादव, रामावतार राठौर, मनोज राठौर, विनोद राठौर सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगरा: भारी बारिश के दौरान हुया हादसा

Sat Jun 18 , 2022
भारी बारिश के दौरान हुया हादसा अपार्टमेंट में लगी कैरिज लिफ्ट हुई धराशायी लिफ्ट गिरने से कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त सामने वाली बिल्डिंग में आई दरार अनंत डिजायर नामक अपार्टमेंट पर लगी थी कैरिज लिफ्ट बराबर में स्थित मारुति फ़ॉरेस्ट नामक अपार्टमेंट में खड़ी गाड़िया हुई क्षतिग्रस्त शमशाबाद रोड के […]

You May Like

Breaking News

advertisement