सिटी हॉस्पिटल आधुनिक सुविधा से लैस-हॉस्पिटल प्रबंधक

सिटी हॉस्पिटल आधुनिक सुविधा से लैस,,,,,,,,,,हॉस्पिटल प्रबंधक
अररिया
बिहार के योग्य चिकत्सकों की टीम और आधुनिक सुविधा से लैस सिटी हॉस्पिटल ,अररिया जिले के लोगों के लिए हर प्रकार की सेवा व सुविधा में सक्रीय है। अस्पताल रोड सह जीरोमाइल मैन रोड ,अररिया में सिटी हॉस्पिटल स्थित है,जो अपने आप में अनोखा है और हर तरह की आधुनिक चिकित्सकीय मशीन उपलब्ध है। यहां सभी तरह की टेस्टिंग की भी सुविधा है,जैसे हेल्थ चेकअप यूपीएस,डिजिटल एक्सरे, टीएमटी टेस्ट, थ्री डी फोर डी,अल्ट्रा सोनोग्राफी, आईसीयू, एनआईसीयू, रिकवरी, फुल्ली कंप्यूटराइज्ड लैब,नॉर्मल डिलीवरी फैसिलिटी एलएससीएस, इमरजेंसी,जनरल ओटी,ऑर्थोपेडिक, एंड सेपरेट ओटी फॉर हेपेटाइटिस बी इंफेक्टेड पेशेंट्स,आदि की सुविधा उपलब्ध है। जिसमे जनरल फिजिशियन में डा मो आसिफ हुसैन, डा सरफराज , डा बदरून निशा, डा शमशेर, डा काशिफ, डा दीपक, डा ए रहमान,आदि विभिन्न कोटि में विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं। यह हॉस्पिटल आधुनिक सुविधा से लैस है,जो जिले में 24 घंटे अग्रणीय है। इस हॉस्पिटल में सभी बीमारियों के इलाज के लिए अलग अलग प्रकार के अलग अलग क्षेत्र से अलग अलग चिकतसीय रूम हैं। इसकी जानकारी हॉस्पिटल के डायरेक्टर व चेयरमैन मो इसराइल,अस्पताल प्रबंधक व प्रशासनिक हेड डा मो शमश आलम व मैनेजिंग डायरेक्टर मो आसिफ ने दी। यह भी जानकारी दी गई कि यह सीमांचल खासकर अररिया जिला का क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है,और यहां तरह तरह की बीमारियां आम है,जहां सिटी हॉस्पिटल द्वारा हर तीन माह पर या कभी कभी हर माह भी जिले के किसी गांव या शहर से निकट कोई पंचायत में फ्रि सुवास्थ चेकअप कैंप लगाया जाता है। जहां निःशुल्क चिकित्सकीय जांच के बाद सलाह व दवाई भी दी जाती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: PMO ने जोशीमठ पर बुलाई हाई लेवल मीटिंग,

Sun Jan 8 , 2023
सागर मलिक नई दिल्ली: उत्तराखंड के जोशीमठ में जानमाल की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने शहर के लगभग डेढ़ किलोमीटर के भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित किया गया है। इस बीच जोशीमठ पर पीएमओ भी नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जोशीमठ […]

You May Like

Breaking News

advertisement