श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व पर शहर में नगर कीर्तन का आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

हिसार : गुरुद्वारा नागोरी गेट में मैनेजमेंट कमेटी गुरुद्वारा श्री सिंह सभा नागोरी गेट द्वारा हर वर्ष की भंाति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रथम पातशाही श्री साहिब गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश गुरु पर्व को लेकर गुरुघर से जुड़ी साध-संगतों में खुशी का माहौल है। संगतों द्वारा नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा साहिब व गुरु नानक निवास को फूलों व लडिय़ों से सजाया गया। नगर कीर्तन से पूर्व मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान कर्मजीत सिंह,सचिव बाबा सतनाम सिंह परमिंद्र सिंह व मीडिया प्रभारी सोनू सिंह खुराना सदस्यों व गुरुघर से जुड़ी साध-संगतों की उपस्थिति में गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी इकबाल सिंह ने सरबत की भलाई की अरदास की।
प्रथम पातशाही गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरु पर्व को यादगार बनाते हुए मैनेजमेंट कमेटी द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके लिए श्री दरबार साहिब अमृतसर से पहुंची पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान किया गया और पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन को रवाना किया गया। नगर कीर्तन के साथ-साथ चल रही बैंड टीम व गतका टीम ने हैरत अंगेज करतबों से शहरवासियों को आश्चर्यचकित कर किया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से चलकर नगर के विभिन्न मार्गों राजगुरु मार्केट, तेलियान पुल, भगत सिंह चौक, इन्दिरा मार्केट, मुल्तानी चौक, गांधी चौक से होते हुए शाम को वापिस नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। नगर कीर्तन के साथ चल रहे स्थानीय रागी जत्थों ने सुंदर शब्दों ‘ऊंचा दर बाबे नानक दा मैं सोभा सुण के आया’, ‘सतगुरु नानक प्रगटया मिटी धुंध जग चानण होया’, ‘मेरे सतगुरु जी कृपा करो, कृपा करो’, ‘बाबा जी सानूं ना बिसरो’, ‘बाबा मझियां चराउंदा दिसदा है, पाणी खेतां नू लाउंदा दिसदा है’ आदि सुंदर शब्दों से पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया। नगर कीर्तन जिस मार्ग पर पहुंचा वहां श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से अपने सिर को झुकाकर नतमस्तक हुए वहीं श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन का जगह-जगह फूलों से व रंग-बिरंगी फूल पत्तियों से भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा जगह-जगह संगतों द्वारा दूध, खीर, फल व अन्य खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया।
साध संगतों द्वारा नगर कीर्तन वापिस गुरुद्वारा पहुंचने पर बधाई के शब्द गाए और सरबत की भलाई के लिए अरदास की गई व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य इंद्र सिंह चावला,कुलविंदर सिंह गिल, हरमिंदर सिंह, सरदार गुलजार सिंह, जसविंद्र सिंह, अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, उपस्थित हो कर अपनी सेवाएं दी।
चित्र सहित,पंज प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई करते।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

9 वें अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन का आयोजन 5 से 7 दिसम्बर तक कुवि में अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन 12 तकनीकी सत्रों में आयोजित किया जाएगा

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। आयोजन समिति की बैठक की कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने की अध्यक्षता। कुरुक्षेत्र, 13 नवम्बर : गीता जयंती समारोह के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) के सहयोग से 5 से 7 […]

You May Like

Breaking News

advertisement