मध्य प्रदेश: रीवा दुकान के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाला नाबालिग को सिटी कोतवाली पुलिस नें अभिरक्षा में लेकर चोरी गया सीसीटीवी कैमरा किया बरामद

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाह रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनाँक 22.05.2021 की रात्रि फरियादी दीपक गुप्ता पिता पवन कुमार गुप्ता निवासी व्यंकट रोड रीवा की बैजू धर्मशाला के सामने व्यंकट रोड स्थित अजय इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान के बाहर लगे CP Plus कम्पनी के 02 कैमरों को एक अज्ञात लड़के द्वारा निकालकर चोरी कर ले जाने संबंधी फ़रियादी द्वारा की गई रिपोर्ट पर से अज्ञात लड़के के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 368/2021 धारा 457,380 IPC का प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार व टीम द्वारा मौके से फ़रियादी के घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की DVR की रिकॉर्डिंग चेक की गई और फ़ुटेज में कैमरा चोरी कर रहे लड़के की शिनाख्त/पहचान, पतारसी की गई मुख़बिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग़ विधि विवादित किशोर को विधिक अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई और नाबालिग़ की निशानदेही पर चोरी गए कैमरे बरामद कर विधि विवादित नाबालिग किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

बरामद सम्पत्ति:- CP PLUS कम्पनी के 02 कैमरे कीमती 3600 रुपये।

महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI अशरफ़ अली

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश :रीवा प्रशासन की टीम ने कोरोना कर्फ्यू का पालन कराए जाने के लिए जांच के माध्यम से चलानी कार्रवाई की

Tue May 25 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा लॉकडाउन के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराए जाने के लिए mangawa tahsil के नायब तहसीलदार दिलीप सोनी एवं राजस्व निरीक्षक कमलेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ gangav कस्बे के हाईवे में जांच लगाकर कोरोना कर्फ्यू का पालन ना करने वाले एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement