सिविल डिफेंस वार्डन द्वारा मांझे में फंसे बगुले की रैस्क्यु कर बचाई जान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन आरक्षित पवन कालरा द्वारा श्री अलखनाथ प्रभाग के उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल को सूचित किया कि इन्द्रा मार्केट स्थित नगर निगम डलाव के समीप मांझे से फंस कर एक बगुला पेड़ पर लटक कर फड़फड़ा रहा है सूचना पर अन्जय अग्रवाल ने नगर निगम पक्षी चिकित्सा विभाग, स्वस्थ्य विभाग आदि अनेक नंबरों पर संपर्क कर पक्षी को बचाने की गुहार लगाई परन्तु सफलता न मिलने पर फायर सेवा के अधिकारी प्रसन्न वंसल जी से मदद मांगी उन्होंने तुरन्त फायर हाइड्रेंट को मौके पर भेजा स्थानीय व्यापारी समीर, राजे राठौर व सैय्यद मुवश्शिर, सैक्टर वार्डन कहरवान मो. आमिर, पवन कालरा, अन्जय अग्रवाल आदि निवासियों के संयुक्त प्रयास से पेड़ पर चढ़ कर उस बगुले को मांझे की गिरफ्त से मुक्त कराया जा सका परन्तु मांझे की तेज धार से बुरी तरह से घायल बगुले के पंख बुरी तरह से कट गये इस कारण उड़ने में असमर्थ देख कर उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल द्वारा सी. आर. आई में कार्यरत इज्जत नगर पोस्ट वार्डन प्रवेंद्र कुमार के सहयोग से स्थानीय व्यापारी फिरोज के साथ बगुले को आई. बी. आर. आई अस्पताल की इमरजेंसी से इंजेक्शन व मरहम पट्टी आदि चिकित्सा करा कर जान बचाने में सफलता प्राप्त की।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झिड़ी धाम आश्रम के शिव मन्दिर में भव्य प्रदोष पूजन व जलाभिषेक का हुआ आयोजन

Sat Mar 9 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम के शिव मन्दिर में श्रधेय सतगुरु रामनाथ अरोड़ा जी के सानिध्य में भव्य प्रदोष पूजन और जलाभिषेक का आयोजन हुआ । श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल बरेली की सारी संगत ने विधि विधान के साथ शिवार्चन किया । पंडित […]

You May Like

Breaking News

advertisement