नागरिक सुरक्षा वार्डेन/स्वयं सेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के दूसरे दिन आग का त्रिभुज और आग बुझाने के सिद्धांत तथा अग्निशमन की विधियाँ समझाई

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भारत सरकार द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के दूसरे दिन आज 29/10/2025 को अर्बन हॉट के ऑडिटोरियम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी वार्डेन्स को प्रथम सत्र में सहा0उपनियंत्रक श्री पंकज कुदेशिया ने आग का त्रिभुज और आग बुझाने के सिद्धान्त तथा अग्निशमन की विधियां समझाई। उन्होंने आग क्या है? आग का वर्गीकरण, आग बुझाने के तरीके, आग लगने के सामान्य कारण, आग से बचाव के उपाय तथा जले हुए पीड़ितों की देखभाल/पी एच टी के बारे में प्रशिक्षण दिया। आग लगने के आवश्यक तत्व बताए। अग्निशमन यंत्रों का वर्गीकरण तथा सुरक्षात्मक वस्त्र और उपकरण को बताया।
द्वितीय सत्र में सहा0 उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर ने अग्निशमन दल का गठन एवं अग्नि शमन की विधियां बताइं।
उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्र जी ने भोपाल गैस कांड आपदा के बारे में बताया कि किस प्रकार अज्ञानता और लापरवाही के कारण जहरीली गैस फैली और हजारों लोग असमय काल की गोद में समा गए। इस पर प्रशिक्षणार्थियों को भोपाल गैस कांड की पिक्चर दिखाई।
आपदा विशेषज्ञ श्री सिंह ने आपदा के प्रकार, चक्र, बचाव, एक्ट के बारे में तथा वार्डेन्स की भूमिका के बारे में बताया। आपदा प्रबंधन तथा आपदा पीड़ित लोगों को सरकारी सहायता के बारे में बताया।
इस प्रशिक्षण में डिविजनल वार्डन (आ) श्री शिवलेश चन्द्र पाण्डेय,श्री विवेक मिश्रा, श्री नेमसिंह, श्री प्रशांत, श्री प्रेम पाल गंगवार, श्री खालिद खां, श्री गुप्ता जी व भूपेंद्र,सहित सभी स्टाफ सहयोग कार्य में लगा रहा।




