संजय कम्युनिटी हाल, बरेली में नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के तत्वावधान में नागरिक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : संजय कम्युनिटी हाल, बरेली में नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के तत्वावधान में नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर बरेली राकेश मिश्र वार्डेन्स को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उनके साथ समारोह की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी चीफ़ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ ने वार्डेन्स के वर्ष भर किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बरेली के वार्डेंस पूरे प्रदेश में सभी कार्यों में जैसे आपदा के समय तत्पर रहते हैं, आग से बचाव,वैक्सीनेशन कार्यक्रम हो, यातायात व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग हो, रक्तदान कार्यक्रम में सबसे ज्यादा रक्त देने का पुनीत कार्य हो, प्रशिक्षण के कार्य हों, समाज के पीड़ित व्यक्तियों की सहायता हो, उन सबमें वार्डेंस तन, मन और धन से भी हमेशा बढ़चढकर भाग लेते हैं। आज तीनों डिवीजन के वार्डेन्स को सम्मानपूर्वक प्रशस्ति पत्र देकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर दोनों सहा0उपनियंत्रक प्रमोद डागर तथा पंकज कुदेशिया ने भी वार्डेंस को सम्मानित किया ।अनजयअग्रवाल (प्रभागीय वार्डन, अलखनाथ), श्री संजय पाठक (प्रभागीय वार्डन बारादरी), शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, प्रभागीय वार्डन (नगर स्तर), डिप्टी डिविजनल वार्डन कँवलजीत सिंह, श्याम कृष्ण , सुनील यादव गीता शर्मा, नीतू द्विवेदी, राजीव छाबड़ा, अनवर हुसैन, बृजेश पांडेय, हरीश भल्ला, विजय गुप्ता, रिजवान नियाज़ी,अरुण शर्मा आदि वार्डेन्स ने सहयोग किया। आज लगभग 250 वार्डेंस को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
संचालन कलीम हैदर सैफी (डिप्टी डिविजनल वार्डन) ने किया।इस पूर्व डिप्टी चीफ़ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि राकेश मिश्र , विशिष्ट अतिथि पंकज कुदेशिया , प्रमोद डागर को बुके देकर, माल्यार्पण करके, व पटका पहनाकर स्वागत किया।




