जिले में सिविल सर्जन डॉक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन लगवा किया मुहिम को शुरू-

जिले में सिविल सर्जन डॉक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन लगवा किया मुहिम को शुरू-

(हल्का विधायक डॉक्टर हरजोत कमल ने जिला स्तरीय सिविल अस्पताल पहुंच की कोरोना विरोधी मुहिम की शुरुआत)*

मोगा 17 जनवरी (शालीन शर्मा ,जिला संवाददाता,मोगा) –

आज दोपहर जिला स्तरीय सिविल अस्पताल मोगा में स्थापित किए गए बूथ से हल्का विधायक डॉक्टर हरजोत कमल ने पहुंच इस मुहिम की शुरुआत की इस मुहिम की शुरुआत के साथ ही पहली वैक्सीनेशन का टीका सिविल सर्जन डॉक्टर अमरप्रीत कौर बाजवा ने लगवाया इस मौके पर शहर की प्रमुख समाज सेवी संस्थाएं एनजीओस के इलावा जिला व ब्लॉक स्तरीय सेहत अधिकारी व मीडिया कर्मी मौजूद थे !इस दौरान हल्का विधायक के पहुंचने पर जिला सेहत अधिकारियों ने आम वह खास लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन लेने के लिए अपील की लेकिन काफी देर तक कोई भी इस वैक्सीनेशन को लगवाने के लिए सामने नहीं आया इस दौरान सिविल अस्पताल में कार्यरत एक महिला विशेषज्ञ चिकित्सक की ओर से इस मुहिम की शुरुआत के लिए एक ही जगह पर इकट्ठी हुई एनजीओ समाजसेवी संस्थाओं की भीड़ को देखते हुए नाराजगी जताते हुए पहले तो उन्हें मासक के बिना यहां आने वाले गणमान्य को मास्क डालने के लिए कहा वही एकदम से इतनी भीड़ इकट्ठा होने पर नाराजगी जताई समाजसेवी संस्थाओं व एनजीओ से जुड़े एसके बंसल रविंद्र पाल सिंह रिंपी समेत अन्य मौके पर मौजूद गणमान्य ने कहा कि उन्हें इस मुहिम की शुरुआत के लिए यहां बुलाया गया था और संबंधित डॉक्टर का इस तरह से उनके साथ रूरल व्यवहार करने पर उन सब में रोष है उन्होंने कहा कि इस बात को संबंधित डॉक्टर की ओर से कहने का सलीका सीधे तौर पर गलत था!
जिला सेहत विभाग के 5 जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया
करोना विरोधी मुहिम वैक्सीनेशन का आगाज आज कोरोना विरोधी वैक्सीनेशन लगवाने में सिविल सर्जन मूंगा पकड़ अमरप्रीत कौर बाजवा की ओर से वैक्सीनेशन टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक का ज्ञापन रखने के बाद सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर जसवंत सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ हरेंद्र शर्मा दो अन्य विभाग के मेडिकल अफसरों ने करुणा विरोधी वैक्सीनेशन लगवाई खबर लिखे जाने तक इनके अलावा किसी भी फ्रंट लाइन पर करुणा महामारी के दौरान सेवाएं देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन लेने के लिए अपना नाम नहीं लिया था!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शीतलहर चलने से बढ़ी गलन व ठिठुरन

Sun Jan 17 , 2021
हसेरन शीतलहर चलने से वडी गलन व ठिठुरनजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंहविकासखंड हसेरन क्षेत्र में शीतलहर चलने से बढ़ गई गलन व ठिठुरन जिससे गांव व क्षेत्र के लोग सर्दी से निजात पाने के लिए आग का सहारा बनाए हुए हैं चार दिन से कोहरे […]

You May Like

advertisement