वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 19 नवंबर : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के दृष्टिगत तथा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचे इसके तहत मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कुरुक्षेत्र के सभागार में नगर परिषद व केडीबी के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां पहुंचने पर केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि हर वर्ष कुरुक्षेत्र की इस पावन धरा पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाता है। चंद्र ने कहा कि इस बार गीता जयंती को पहले के मुकाबले और अधिक स्वच्छ सुंदर दिव्य और भव्य तरीके से मनाया जाएगी। इसके लिए न केवल टीमवर्क की जरूरत है बल्कि आम लोगों को यहां तक की जिसमें संस्थाएं और समाजसेवियों को भी साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जयंती की जान स्वच्छता ही है यदि शहर स्वच्छ होगा तो कार्यक्रम स्थल भी अपने आप स्वच्छ होगा और इसका संदेश न केवल प्रदेश में बल्कि देश में और विदेशों तक भी जाएगा। इसकी जिम्मेदारी हम सब की है कि हमें यहां आने वाले लोगों को क्या संदेश देकर भेजना है। चंद्र ने वाह फाउंडेशन के द्वारा शहर के पार्को और शौचालय के रखरखाव को बेहतर बताते हुए उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि जैसा आपकी संस्था का नाम है वैसा ही आप लोग काम भी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने वाह फाउंडेशन के द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ कर जल्दी से जल्दी कैटल फ्री शहर बनाने का भी आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर में जो खाली दीवारें हैं उन पर पेंटिंग बनाई जाए ताकि बाहर से आने वाले लोगों को यह मैसेज जाए कि यह धर्म स्थल है जहां पर गीता का उपदेश दिया गया था। उन्होंने एक स्वच्छता रथ बनाने का भी सुझाव दिया जिस पर एलईडी स्क्रीन लगी होगी और स्पीकर भी होगा और उसके माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी भी दी जाएगी। यह रथ शहर में जगह-जगह पर घूमेगा और शहर को स्वच्छ बनाने के बारे में जागरूक करेगा। इसके अलावा सुभाष चंद्र ने साफ किया की सफाई के मामले में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए बाकायदा गीता स्थल पर एक कैंप ऑफिस भी बनाया जाएगा जिसमें अधिकारी और कर्मचारी भी बैठेंगे और स्वच्छता से संबंधित कोई भी समस्या यहां नोट करवाई जा सकेगी। इसके अलावा शहर में इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर व टोल फ्री नंबर भी जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्रह्म सरोवर के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को इससे जोडऩा है।
कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि वे अपने सफाई से सम्बन्धित वाहनों पर प्रचार-प्रसार सामग्री चस्पा करवाकर या वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से स्वच्छता के बारे लोगों को जागरूक करे। धार्मिक स्थलों जैसे ज्योतिसर, भद्रकाली मंदिर व अन्य जो भी ऐतिहासिक तीर्थ स्थल यहां पर स्थित है वहां पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना है इस कार्य में श्रद्घालुओं को भी सफाई व्यवस्था के लिए जागरूक करे। सबके साझे प्रयासों से आमजन को स्वच्छता के साथ जोड़ते हुए प्रदेश का नाम रोशन करना है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि गीता जयंती के दृष्टिगत जहां पर भी अस्थाई तौर पर शौचालय स्थापित किए जाएंगे उनकी सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए। रोस्टर के तहत सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जनस्वास्थ्य विभाग गीता जयंती समारोह से पहले सड़कों पर पानी का छिड़काव करना भी सुनिश्चित करे और साथ ही साथ उनके विभाग से सम्बन्धित पेयजल की व्यवस्था की जानी है उस कार्य को करे।
इस मौके पर केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत जो-जो कार्य एवं गतिविधियां की जाएगी उसकी रूपरेखा बारे जानकारी देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का सफल आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया ने भी कार्यकारी वाईस चेयरमैन को आश्वस्त किया कि नगर परिषद के सहयोग से गीता जयंती महोत्सव पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत मेला परिसर में स्वच्छता कैंप के साथ-साथ हैल्प डैस्क भी लगाएं जाए ताकि स्वच्छता से सम्बन्धित किसी को कोई सुझाव या अन्य जानकारी देनी है वह उसे दे सके। शहर में स्वच्छता रथ/वाहन के माध्यम से जागरूकता लाई जाए कि स्वच्छता को हमें जीवन में उतराना है और दूसरों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है,स्वच्छता रथ में एलईडी के माध्यम से संदेश भी प्रसारित करवाना है। इतना ही नहीं ब्रह्मसरोवर के साथ-साथ बाहर भी डस्टबीन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है ताकि श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
इस मौके पर केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सीईओ पंकज सेतिया, नगरपरिषद ईओ अभय सिंह यादव, एक्शन सुरेंद्र सिंह, एमई संदीप शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक प्रदीप शर्मा, राकेश, अनूप सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन पवन शर्मा, डीएलटीएफ के सदस्य सुरेन्द्र, सुनील, कुलदीप व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।