नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों में आपस में भिड़े

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में नगर पंचायत सफाई कर्मचारी आपस में भिड़े जमकर हुई तू-तू मैं-मैं के बाद हुई गाली गलौज। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय पर आज मंगलवार को दोपहर लगभग 1 बजे सफाई कर्मचारी राहुल, अंकित कुमार, शिशुपाल आपस में भिड़ गए इस दौरान आपस में तू तू मैं-मैं और गाली गलौज शुरू हो गई। और बात इतनी बढ़ गई चेयरमैन के चैम्बर में भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। उसके बाद चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने सफाई कर्मचारियों को शांत कर मिलजुल कर काम करने की बात कही। चेयरमैन प्रतिनिधि की बात ना मानने पर नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने पुलिस को फोन कर सफाई कर्मचारियों की लड़ाई झगड़े की जानकारी दी। उसके बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस राहुल, अंकित कुमार और शिशुपाल तीनों लोगों पकड़ कर थाने ले आई। उसके आपसी समझौते के बाद लिखा पढ़ी के बाद तीनों सफाई कर्मचारियों को छोड़ दिया। अंकित वाल्मीकि का आरोप है कि सफाई कर्मचारी शिशुपाल सफाई कर्मचारी के ड्यूटी पर न आने के बावजूद उसकी हाजिरी लगा रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया था।