पॉलीटेक्निक के स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गई स्वच्छता जनजागरण रैली

उत्तर बस्तर कांकेर, 26 सितम्बर 2025/ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जनजागरण रैली निकाली गई। रैली संस्था परिसर से प्रारंभ हो के गोद ग्राम नथियानवागांव का भ्रमण करके वापस संस्था में समाप्त हुई। रैली ने गोद ग्राम नथियानवागांव का परिक्रमण कर ग्राम के गोंडवाना भवन में स्वयंसेवकां ने श्रमदान करके साफ-सफाई भी की और उपस्थित ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वस्थ जीवन के लिए इसे आवश्यक बताया।
स्वयंसेवकों द्वारा रैली में स्वच्छता बनाए रखने के नारो का उद्घोष कर ग्रामवासियों में स्वच्छता जनजागरण का संदेश पहुंचाया गया तथा ग्राम में लगे स्वास्थ शिविर का भी लाभ लिया। रैली के प्रारंभ होने के पूर्व के स्वयंसेवकों को संस्था के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने अपने घर, गांव, शहर और कार्यक्षेत्र के आसपास साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई।