अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का समापन समारोह विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम बयासी के प्रधान श्री राहुल यादव थे और प्रातः कालीन दैनिक योग अभ्यास के बाद योग और उसके महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ राजेंद्र राजपूत ने कहा कि- योग सिर्फ दो शब्दों से का मिलान नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन है “स्व और परमात्मा” ! यह समझ में आने लायक तथ्य है I योग के आठ अंगों का अनुशीलन कर हम उसे परमात्मा को प्राप्त कर सकते हैं I यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि I इन अष्टांग योग के प्रयोग से हम सब शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं, मानसिक रूप से सबल हो सकते हैं, सामाजिक रूप से सक्रिय रह सकते हैं और आध्यात्मिक रूप से उन्नति कर सकते हैं! इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर श्री विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया! जिसमें नितिन गुप्ता, मानसी सिंह, आशीष चौबे, विजेता, आदित्य सिंह, शेख फिज़ा, शामिल हैं I