पंचायतों में क्लस्टर स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित खोखरा शिविर में 18 आवेदनों का किया गया तत्काल निराकरण

जांजगीर चपा 03 मई 2022 / कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में आम जनता के आवेदनों, समस्याओं, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से ज़िले के विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में क्लस्टर स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की गई।
खोखरा शिविर में 39 आवेदन मिले –
    शिवरि में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने कहा गया। खोखरा शिवर में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 18 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर संबंधित को अवगत कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में निःशुल्क उपचार कर दवाई दी गई। इसी प्रकार पशुधन चिकित्सा विभाग द्वारा भी मवेशियों के लिए दवाई वितरण किया गया। 
     खोखरा शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री लखनलाल साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद सदस्य श्री जमीलाल सारथी, सरपंच श्री राधेलाल थवाईत, श्री श्याम लाल कवंर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 विधानसभा और जनपदवार शिविर का आयोजन – 
      विधानसभा जांजगीर-चांपा के जनपद नवागढ़ के ग्राम खोखरा में, विधानसभा सक्ती के जनपद बम्हनीडीह के ग्राम चोरिया, अकलतरा विधानसभा के जनपद अकतलरा के ग्राम कोटमीसोनार एवं जनपद बलौदा के ग्राम जावलपुर, विधानसभा चन्द्रपुर जनपद मालखरौदा के ग्राम आडिल व जनपद डभरा के ग्राम टुण्ड्री, विधानसभा पामगढ़ जनपद पामगढ़ के ग्राम बारगांव, विधान सभा जैजैपुर जनपद जैजैपुर के ग्राम हसौद, विधान सभा सक्ती जनपद सक्ती के ग्राम पंचायत नगरदा में क्लस्टर स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

12वीं अंग्रेजी की ओपन परीक्षा संपन्न, नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं,

Tue May 3 , 2022
जांजगीर-चांपा, 03 मई, 2022/ जिले में संचालित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल ओपन परीक्षा -2022 हेतु कल 12वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 4585 परीक्षा में – 4013 विद्यार्थी शामिल […]

You May Like

advertisement