मध्य प्रदेश //सीधी /पहुंचे सीएम, बस दुर्घटना के पीड़ितों को दी सांत्वना, आज रात सीधी मे रुके सीएम

मध्य प्रदेश //सीधी /पहुंचे सीएम, बस दुर्घटना के पीड़ितों को दी सांत्वना, आज रात सीधी मे रुके सीएम

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

सीधी बस हादसे में 51 लोग काल के गाल में समा गये, वही 7 लोग इस हादसे में ग्रामीणों ने बचाया, और 3 अन्य अभी लापता हैं जिनकी तलाश के लिए रेक्यु टीम की सर्चिंग जारी है, और वही मृतकों का आज हुआ अंतिम संस्कार, इस घटना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के विभिन्न गांवों में पहुंचकर बस दुर्घटना के पीडि़तों को दी सांत्वना ।

सीधी बस हादसे में आज सीएम ने दुर्घटना पीडि़तों को हर संभव सहायता देने की सांत्वना दी, मृतकों के परिजनों को दी 7-7 लाख की सहायता राशि का दिया गया चेक। सीधी सरदा पटना गांव में 16 फरवरी को भीषण बस दुर्घटना में 51 यात्रियों की मौत हो गई थी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करके दुर्घटना में मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना पीडि़तों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जायेगी, दुख की इस घड़ी में हम सब दुर्घटना पीडि़तों के साथ हैं, मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 7-7 लाख रूपये के चेक प्रदान किये,
सीधी जिले के रामपुर नैकिन पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री बस दुर्घटना के शिकार पिंकी गुप्ता, अथर्व गुप्ता के घर पहुंचे, उन्होंने मृतक श्री गुप्ता के परिजनों को सांत्वना दी, रामपुर नैकिन में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की कुशलक्षेम जानी, उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना पीडि़तों के समुचित उपचार के निर्देश दिये, स्वास्थ्य केन्द्र में उपचाररत विभा प्रजापति की कुशलक्षेम पूछी तथा दुर्घटना में उनके भाई दीपू प्रजापति की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, मुख्यमंत्री ने रामपुर नैकिन में ही दुर्घटना में मृत विमला द्विवेदी के घर जाकर उनके परिजनों से भेट की, इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चुरहट पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने चुरहट के रामनगर मोहल्ले में दुर्घटना में मृत श्यामलाल साकेत के परिजनों को सांत्वना दी, उन्होंने मृतक की पत्नी शांति साकेत, पुत्री कल्पना साकेत, पुत्र आकाश साकेत तथा आशीष साकेत को सांत्वना दी, उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा का पूरा प्रबंध सरकार करेगी, इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम पचोखर पहुंचे, यहां उन्होंने मृतका खुशबू पटेल के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी, मुख्यमंत्री ने ग्राम पडरिया में मृतक अनिल पटेल तथा ग्राम कुकड़ीझर में मृतक अमरज्योति साकेत के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं ग्रामीण विकास रामखेलावन पटेल, सांसद सीधी रीति पाठक, विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, इन्द्रशरण सिंह, सुभाष सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उनके साथ रहे, मुख्यमंत्री जी के साथ रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश, आईजी, डीआईजी, सीधी कलेक्टर, सीधी पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा /ताला तोड़कर DSLR कैमरा, जेवरात, मोबाइल सहित नगदी चोरी की घटना का सिटी कोतवाली पुलिस नें किया खुलासा, चोरी गए मसरुका के साथ 02 चोर गिरफ्तार

Wed Feb 17 , 2021
मध्य प्रदेश /रीवा /ताला तोड़कर DSLR कैमरा, जेवरात, मोबाइल सहित नगदी चोरी की घटना का सिटी कोतवाली पुलिस नें किया खुलासा, चोरी गए मसरुका के साथ 02 चोर गिरफ्तार ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 फ़रियादी शाबान अंसारी पिता शरीफ़ अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली […]

You May Like

Breaking News

advertisement