Uncategorized

सीएम नायब सिंह सैनी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जन्म-दिन की बधाई के साथ दिया निमंत्रण

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

चंडीगढ़, 26 जनवरी : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 25 जनवरी को जन्म-दिवस की बधाई देते हुए शाल ओढ़ाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उनके सरकारी निवास पर हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ प्रधान गिरीश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा की मौजूदगी में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा संयुक्त रूप से बधाई दी।
जहां पर हरियाणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा और प्रदेश महासचिव अखिल नाथ व वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के संरक्षक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक एवं एसोसिएशन संरक्षक व हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल और प्रदेश संगठन सचिव अरविंद बक्शी भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि, पहली बार विधायक से लेकर मंत्री बनने तक हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद व संसद में श्रम की स्थायी समिति के सदस्य भी रहे।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेत्तृत्व एवं मार्गदर्शन में आमजन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
अगली कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को निमंत्रण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में जनसेवा और समाज कल्याण की भावना से प्रेरित होकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष रक्त दान शिविर का आयोजन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, हरियाणा प्रदेश द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन आगामी मार्च माह फरीदाबाद में प्रस्तावित है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निश्चित तारीख अनुसार ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ितों एवं जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके अतिरिक्त, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को खाद्य सामग्री व घरेलू प्रयोग की वस्तुएं आदि वितरित की जाएगी, ताकि उन्हें अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही, थैलेसीमिया पीड़ितों को ब्लड फिल्टर मशीन भी भेंट की जाएगी, ताकि उनके उपचार में सहायक हो सके।
भेदी नजर दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि हमने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को फरीदाबाद में कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दिया है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर दौरान थैलेसीमिया मरीजों को खाद्य सामग्री‌ एवं ब्लड फिल्टर मशीन भेंट हेतु सादर निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपील करते हुए उन्हें कहा कि, अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर हमें कृतार्थ करें आपकी उपस्थिति हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात होगी।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, सरदार गुरमीत सिंह देओल और प्रदेश महासचिव अखिल नाथ ने मुख्यमंत्री से अपनी सहमति प्रदान करने की अपील की ताकि हम आपके स्वागत एवं कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button