जालौन: पंचायती राज दिवस पर सीएम योगी पहुंचे जालौन

पंचायती राज दिवस पर सीएम योगी पहुंचे जालौन, 2 ग्राम प्रधान व जिला पंचायत अध्यक्ष को किया सम्मानित, सीएम ने 1100 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

प्रदेश की कई ऐसी ग्राम पंचायतें है। जिन्होंने बेहतर काम किया है। जिसको लेकर सूबे के मुखिया महन्त योगी आदित्यनाथ ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रधानों को पुरुष्कृत किया है। इसी क्रम से पंचायती राज दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के जालौन पहुंचे और वहां की ऐरी रमपुरा ग्राम पंचायत में अच्छा काम करने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रधान को सम्मानित किया।

बता दें कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सीएम महन्त योगी आदित्यनाथ जालौन के विकास खंड डकोर की ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा पहुंचे जहां उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी व प्रधान ओमकार पाल को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर काम करने की तमन्ना हो तो किसी भी काम को किया जा सकता हैं। इसीलिए जालौन की जिला पंचायत को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर प्रोटोकॉल के मुताबिक 11:35 पर पहुंचा इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा की सुविधाओं का निरीक्षण किया और स्कूल के छात्र छात्राओं से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ जन संवाद स्थापित कर और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गांव में सचिवालय स्थपित हो। देश के पीएम मोदी गांव को विकास की आधारशिला मानते हैं। विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नही है। अगर हर प्रधान ईमानदारी से काम करे तो देश का विकास संभव है। सरकार चाहती है कि हर गांव में सफाई कर्मी हो महिलाओं को सुरक्षा मिले। तालाबों का सुंदरीकरण हो। ग्राम पंचायतें दूसरे पर नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बनें। ऐरी रमपुरा का कार्य हकीकत में सराहनीय है। विकास का कोई विकल्प नहीं इच्छा शक्ति से सब कुछ संभव है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मुबारकपुर में योगी का बोल्डोजर 10 परिवारों पर जमकर कर गरजा 10 लोगों का घर तहस नहस राजस्व विभाग व पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्यवाही की

Mon Apr 25 , 2022
मुबारकपुर में योगी का बोल्डोजर 10 परिवारों पर जमकर कर गरजा 10 लोगों का घर तहस नहस राजस्व विभाग व पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्यवाही की आज़मगढ़ के मुबारकपुर के सराय मुबारक गांव में में योगी का बुलडोजर गरजा एक दर्जन परिवार द्वारा अतिक्रमण कर घर निर्माण कराना महंगा पड़ासराय […]

You May Like

advertisement