मध्य प्रदेश// रीवा बाढ़ नियंत्रण निगरानी व कन्ट्रोल रूम के लिए सीएमओ सिरमौर ने किया दल का गठन

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा
आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद सिरमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री के एन सिंह के द्वारा जारी कार्यालयीन आदेश क्रमाक 724 दिनांक 15/6/2021 को नगरीय क्षेत्र हेतु वाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना व दल प्रभारी /उप दल प्रभारी एव सहायक दल प्रभारी के साथ नोडल अधिकारी नियुक्त कर सौपे गए दायित्वों के निर्वहन के आदेश दिए हैं।

नगर निरीक्षण व नाली सफाई करावे दल प्रभारी

जारी आदेश मे सीएमओ के एन सिंह ने कहा है कि पूर्व में सौंपे गए दायित्वों के साथ साथ प्रफुल्ल कुमार गुप्ता उपयंत्री दल प्रभारी, अजय कुमार पाण्डेय सहायक राजस्व निरीक्षक उप दल प्रभारी,शंकर सुवन द्विवेदी सहायक राजस्व निरीक्षक व मोतीलाल मुरहा पंप चालक को सहायक दल प्रभारी वनाया गया जवकि कृपाशकर मिश्र स्वच्छता निरीक्षक को नोडल अधिकारी वनाया गया है।

कन्ट्रोल रूम की स्थापना

सीएमओ के एन सिंह द्वारा जल भराव की सूचना प्राप्त करने व दल प्रभारी को अवगत कराने के लिए दिनेश पाण्डेय सुवह 6 वजे से दोपहर 2 बजे तक,किशन सिंह सुबह 2 वजे से रात्रि 10 बजे ,अश्वनी तिवारी रात्रि 10 बजे से सुवह 6 बजे तक व नोडल दिनेश कुमार विश्वकर्मा को वनाया गया है। संवधित दल प्रभारी जल भराव के स्थलो की निगरानी कर ले वर्षा होने पर किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर पानी निकासी की व्यवस्था अपने अमले के साथ करेगे। किसी भी लापरवाही की सम्पूर्ण जबाबदेही दल प्रभारी व नोडल अधिकारियों की होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //सतना अज्ञात कारणों नवदम्पति ने एक ही फंदे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Tue Jun 15 , 2021
ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमिन गांव में सोमवार- मंगलवार रात्री के दौरान नव दंपती सिब्बू साहू और उसकी पत्नी प्रीति साहू ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह दोनो का शव संदेहास्पद तरीके से एक ही […]

You May Like

advertisement