सीएमओ संस्था अध्यक्षा से बातचीत करने के दौरान अस्पताल को बचाते हुए नज़र आए

कई दिन तक बिना पंजीकरण के ही चला रहा नेता का हाॅस्पिटल
सीएमओ सहित पूरा विभाग नेता के सामने नतमस्तक
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति ने दो दिन पूर्व में चोबीस घंटे का अल्टीमेटम देकर बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी से बिना पंजीकरण के चल रहा सपा नेता डॉ अनीस बेग के हाॅस्पिटल पर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी आपको बता दे शहर की नामचीन संस्था नारी शक्ति नारी सम्मान की अध्यक्ष यासमीन जहां ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन देकर उन्होंने शहर में चल रहे बिना पंजीकरण के अस्पतालों के बारे में अवगत कराया था बात पर सीएमओ विश्राम सिंह अपनी बात से उनको भटकाते नजर आए और संस्था की बायोलॉजी समझने लगे जब की संस्था की अध्यक्ष यासमीन जहां का कहना है कि हम जनता नहीं है क्या अगर बिना पंजीकरण हॉस्पिटल में कोई मरीज होता है उसके साथ दुर्घटना घटने के बाद जिम्मेदार कौन होगा ।