सीएमएस को जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली अनेकों खामियां

  • सीएमएस को जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली अनेकों खामियां
    ✍️ कन्नौज संवाददाता रिपोर्ट
    कन्नौज … जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखने निकले सीएमएस गंदगी देख हैरान रह गये। वार्ड हो या अस्पताल परिसर उन्हें हर जगह गंदगी के ढेर लगे मिले। हर जगह गंदगी देख उन्होंने सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी। कन्नौज के जिला अस्पताल में गंदगी का हाल यह है की अस्पताल में मेडिकल वेस्ट के जगह जगह ढेर लगे हैं। जिनसे संक्रमण और बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। गंदगी से उठने वाली तेज दुर्गंध के चलते कोई अस्पताल में रुकना नही चाहता। आज सीएमएस डॉ. विनोद कुमार जब निरीक्षण पर निकले तो गंदगी देख वह हैरान रह गये। उन्होंने बिना देर किये सफाई ठेकेदार को बुलाया और जमकर फटकार लगाई। सीएमएस ने ठेकेदार को जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिये। उनका कहना है कि ठेकेदार ने सफाई व्यवस्था न सुधारी तो कार्यवाही के लिये लिखा जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अधिकारियों ने प्रत्याशियों को ईवीएम मशीनों की दी जानकारी</em>

Wed Feb 9 , 2022
✍ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीजनपद में आज बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट का द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन समस्त प्रेक्षाकगणों एवं राजनैतिक दलों के सदस्यों के समक्ष हुआ सम्पन्न।अब विधानसभा वार रखी जाएंगी रैण्डमाईज़ड ई0वी0एम0 मशीनें।उक्त जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा सामान्य प्रेक्षक छिबरामऊ श्रीमती ऊषा परमार, […]

You May Like

advertisement