ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने हेतु सामूहिक सहभागिता एवं निगरानी जरूरी- अमित तोमर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उपनिदेशक पंचायत बरली मंडल बरेली के कुशल मार्गनिर्देशन में जनपद बरेली में विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, खंड प्रेरक एवं सफाई कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के नौवें और दसवें बैच का समापन सरदार वल्लभ भाई पटेल पंचायत सचिवालय भरतौल में हुआ। द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों ने गांव का भ्रमण कर प्रायोगिक अध्ययन किया तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परिसंपत्तियों का संचालन एवं रखरखाव को जाना। द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रथम दिवस के रीकैप और प्रश्नोत्तर से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा कराया गया। तद्उपरांत गांव का भ्रमण कर आरआरसी सेंटर पर तीन समूहों में प्रतिभागी पहुंचे और वर्मी कंपोस्ट के बारे में जानकारी ली। सूखा कचरा और गीला कचरा के बारे में जानकारी लेते हुए सोखता गड्डा, फिल्टर चेंबर आदि के बारे में जाना। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा फ़िल्म व चर्चा के माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परिसंपत्तियों का संचालन एवं रखरखाव को बहुत सरल भाषा में जाना। मास्टर ट्रेनर सुशांकी, योगेश चंद गंगवार, अंकुर भट्ट एवं अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा दो बैच में अलग-अलग क्षेत्र भ्रमण के उपरांत पोस्ट टेस्ट तथा प्रश्नोत्तरी शंका समाधान के साथ दोनों बैच का समापन हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान प्रवेश, पूर्व प्रधान सोनू, प्रधान पूरनलाल, जितेंद्र गंगवार, फतेहगंज पश्चिमी के पंचायत सहायक सोनम गंगवार, रीना गंगवार, अजय गिरी, सफाई कर्मचारी रामपाल सिंह बल्लिया,
खंड प्रेरक आदि प्रतिभागियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेश में पढ़ रही आजाद नगर की बेटी का जन्म दिन भजन कीर्तन और प्रभातफेरी निकाल कर मनाया

Wed Jul 31 , 2024
फ़िरोज़पुर 31 जुलाई 2024 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यो ने विकास ऋतु मनचंदा (मोनू करियाणा स्टोर) के ग्रह स्थान न्यू आज़ाद नगर में भजन कीर्तन किया। लगातार जनसमाज को संदेश दे रहे संस्था के सेवादार सदस्य का उदेश्य पूरा हो रहा है, समाज […]

You May Like

Breaking News

advertisement