कलेक्टर और एसपी ने बाढ़ग्रस्त व जिले के अंतिम छोर पर जाकर ग्रामीणों से की अपीलजीवन अमूल्य, मछली पकड़ने और सेल्फी के चक्कर में न गँवाएएसडीएम, पुलिस,सरपंच, सचिव सहित अधिकारियों को दिए निर्देश

जांजगीर-चाम्पा 15 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कल बारिशों के बीच जिले में बाढ़ से सम्भावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के अंतिम छोर डभरा ब्लॉक के महानदी से ग्राम साराडीह में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का अवलोकन किया और ग्रामीणों से अपील की कि जीवन अमूल्य है। वे सुरक्षित स्थान पर रहे। आसपास जलमग्न हुए क्षेत्रों में न जाए। मछली पकड़ने, सेल्फी या फ़ोटो लेने के चक्कर में अपनी जान की बाजी न लगाएं। कलेक्टर ने ग्रामीणों को ढांढस भी बंधाया कि राजस्व की टीम को फसल सहित अन्य नुकसान पर रिपोर्ट बनाने के निर्देश भी दिए हैं और भारी बारिश के बीच आप सबसे पहले अपना और अपने परिवार के साथ एक दूसरे को सुरक्षित रखे।
     कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कल दिन भर जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व और पुलिस के अधिकारियों को जहाँ अलर्ट रहते हुए आपात स्थिति में फौरन राहत और बचाव के कार्य करने के निर्देश दिए, वहीं ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे सुरक्षित रहने की अपील की। ग्राम साराडीह में कलेक्टर श्री सिन्हा ने सरपंच श्री मयाराम सिदार और सचिव को निर्देशित किया कि गाँव के सामुदायिक भवन में चावल-दाल सहित सूखी लकड़ियों की व्यवस्था कर लें। बाढ़ या बारिश से प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर ठहरा कर आवश्यक व्यवस्था करें। जिन क्षेत्रों में पानी भरा है और जहाँ भी पानी भरने की सम्भावना है वहाँ कोई भी न रहे और मुनादी करके वहाँ से ग्रामीणों को अन्यत्र ले जाए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन के साथ आपदा और राहत टीम पूरी मुस्तैदी के साथ सतर्क है। आप स्वयं भी सतर्क रहें और अपने बच्चों को खतरे वाले स्थानों में बिल्कुल जाने न दे। उन्होंने एसडीएम डभरा श्रीमती दिव्या अग्रवाल और तहसीलदार श्री बाबूलाल कुर्रे को भी फील्ड में रहने के साथ ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते रहने के निर्देश दिए।
एसपी ने सेल्फी लेने वालों पर कार्यवाही के दिए निर्देश
     ग्राम साराडीह में महानदी से जलमग्न क्षेत्रों में कलेक्टर ने जहां ग्रामीणों को न जाने की अपील की। वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के अलावा जलमग्न क्षेत्रों का वीडियो बनाने, सेल्फी लेने कई लोग शराब पीकर आते हैं और ग्रामीणों की बात नहीं सुनते। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने थानेदार सहित पुलिस को ऐसे सेल्फी लेने वालों को वहाँ न जाने और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्रामीणों को भी रहना होगा सतर्क
    कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्रामीणों को भी भारी बारिश और इससे होने वाले नुकसान से बचने की सलाह दी है। उन्होंने आमनागरिको से अपील की है कि बारिश में आकाशीय बिजली, सर्फदंश, विद्युत करंट, बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे भी बचने के लिए सतर्क और सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने पुल से पानी ऊपर बहने पर पार नहीं करने और मछली पकड़ने के चक्कर में किसी को भी अपनी जिंदगी खतरे में नहीं डालने की सलाह दी है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने छत्तीसगढ़ सरकार का कार्य सराहनीय- विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत</strong><strong>बम्हनीडीह विकास खंड के विभिन्न ग्रामों में घर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम शामिल हुए डॉ महन्त,</strong>

Mon Aug 15 , 2022
 जांजगीर चांपा,15 अगस्त,2022/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि  कृषकों के आर्थिक विकास में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषक हितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों से छत्तीसगढ़ के किसानों की माली हालत मजबूत हो रही है। डॉ महंत शनिवार को […]

You May Like

advertisement