कलेक्टर ने नवागढ़ विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील कार्यालय और कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

जांजगीर-चाम्पा 02 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कल नवागढ़ विकासखंड के तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए मरीज वार्ड, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, लैब आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी की संख्या बढ़ाने के लिए विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज कराने पहुंची महिला से उनके स्वास्थ्य और उपलब्ध कराये जा रहे उपचार के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रसव उपरांत भर्ती महिला श्रीमती आशा शनि से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध कराई जा रही सुविधा के संबध में जानकारी ली। जिस पर महिला द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर उपचार के साथ ही सुबह दूध, दलिया, फल प्रदाय किया जाता है एवं भोजन भी दिया जाता है। इसके साथ ही कलेक्टर ने दवा वितरण कक्ष में फार्मासिस्ट को दवाइयों के एक्सपायरी दिनांक को ध्यान रखते हुए निर्धारित समय पर दवाओं का सदुपयोग करते हुए खपत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को आवश्यक आयरन की गोली एवं कैल्शियम की गोली का वितरण नियमानुसार निर्धारित समय पर करने कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन भण्डारण कक्ष में वैक्सीन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए वैक्सीन को नियत तापमान में रखने निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही शौचालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने बारगांव के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में निवासरत बालिकाओं से चर्चा की। उन्होंने आवासीय विद्यालय में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करते हुए परिसर में साफ-सफाई सहित बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने नवागढ़ तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार को लंबित प्रकरणों का तीव्र गति से निराकरण करने और रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के कानूनगो, लोक सेवा गारंटी, राजस्व शाखा सहित अन्य विभिन्न शाखाओं में किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार को राजस्व के प्रकरणों का समय सीमा मे शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का तत्काल जारी किया जा रहा पीपीओ, जीपीओ</strong><strong>आभार पोर्टल से हो रहा त्वरित पेंशन भुगतान</strong>

Thu Mar 2 , 2023
जांजगीर-चांपा 02 मार्च 2023/ अविभाजित जिला जांजगीर-चांपा अन्तर्गत 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले चार कर्मचारियों को जांजगीर-चांपा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा पीपीओ और जीपीओ के साथ परिचय पत्र एवं फलदार वृक्ष का पौधा भेंट कर उनके स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement