कलेक्टर ने परिवार नियोजन जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जांजगीर-चांपा,7 जुलाई,2021/कलेक्टरश्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता  वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।जिले में जनसंख्या स्तरीकरण पखवाड़े का आयोजन गत -27 जून से 24 जुलाई तक दो चरणों में किया जा रहा है।द्वितीय चरण में जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए आज कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परिवार नियोजन जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह प्रचार वाहन  जिले के विकास खंडों में भ्रमण कर परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनों द्वारा परिवार नियोजन के लाभ के संबंध में जनसाधारण से संपर्क और समन्वय कर परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक साधनों की जानकारी दी जा रही है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों और मितानिनों के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थाई साधनों की सुविधा प्रदान की जाएगी।कलेक्टर द्वारा प्रचार वाहन को रवाना करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर,सी एम एच ओ डा बंजारे, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भू अधिग्रहण के प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित ना रहे -कलेक्टर

Wed Jul 7 , 2021
जांजगीर-चापा, 7 जुलाई, 2021/  कलेक्टर  श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि निर्माण कार्यों में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, स्वीकृत  कार्यों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाए। कलेक्टर  ने आज जिला कार्यालय में […]

You May Like

advertisement