कलेक्टर ने किया ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ

मतदान केन्द्रो में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जांजगीर-चांपा 15 जुलाई 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए ईव्हीएम एवं वीवीपैट के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के संबंध में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिले के 03 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण ईव्हीएम एवं वीवीपैट जागरूकता अभियान के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुये आयोग के निर्देशानुसार सभी मापदण्डों का पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु उपस्थित सभी रिटर्निंग आफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा जिला कार्यालय जांजगीर-चाम्पा में ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर का शुभारंभ किया गय तथा जिले के सभी मतदान केन्द्रो में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ईव्हीएम एवं वीवीपैट कार्यप्रणाली तथा मतदान की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं। यह वैन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, ईव्हीएम नोडल अधिकारी श्री गुड्डूलाल जगत, ईव्हीएम नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं जागरूकता श्री वहीदुरहमान खान, अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी चाम्पा श्री नीरनिधि नंदेहा, अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ श्री आर. के. तम्बोली, सर्व तहसीलदार, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चन्द्रजीत सिंह राठौर, डॉ. भूषण कुमार, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूर्यांश विद्यापीठ सिवनी में वृहद पौधारोपण अभियान 16 जुलाई को

Sat Jul 15 , 2023
छायादार, फलदार एवं फूलदार पौधों के साथ विविध प्रकार के पौधों का होगा रोपण  जांजगीर:- पौधारोपण के द्वारा धरती को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण को शुद्ध कर प्रदूषण मुक्त कर वर्तमान परिवेश का संरक्षण करने के उद्देश्य से "सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति" द्वारा छत्तीसगढ़ के लोकपर्व हरेली के पूर्व वृहद […]

You May Like

advertisement