कलेक्टर ने किया हमर लैब का निरीक्षण शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

हमर लैब से मिलेगी सस्ती दरों पर टेस्टींग की सुविधा,राज्योत्सव के अवसर पर होगा आरंभ

जांजगीर-चांपा 31 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कल जिला अस्पताल में नव निर्मित हमर लैब भवन का निरीक्षण कर शीघ्र पुरा करने के निर्देश संबंधीत एजेन्सी को दिए। ताकि जिले के आमजनों को सस्ती दरों पर टेस्टींग की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसमें उपयोग होने वाले मशीनो एवं उनके रखरखाव के संबंध में सिविल सर्जन डां अनिल जगत से जानकारी लीं। डां जगत ने बताया कि हमर लैब से बीमारी से संबंधीत निदान के लिए लगभग 100 (एक सौ) प्रकार की जांच की सुविधा आमजनता को मिलेगी। उन्होंने बताया कि कई प्रकार की जांच अभी जिले से बाहर जाकर करवाना पड़ता है उससे जनता को राहत मिलेगी। स्वास्थ्य केंद्रों में सस्ती दरों पर विभिन्न तरह की जांच की सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हमर लैब स्थापित की जा रही हैं। इस अवसर पर सीएमएचओ डां आर एस सिंह,डीपीएम श्रीमती टोप्पो उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर छावनी स्थित जिला कांग्रेस भवन में जिला प्रधान हरजिंदर छाबड़ा के नेतृत्व में पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री स: बेअंत सिंह की 27वीं पुण्यतिथि सादगी तरीके से मनाई गई

Wed Aug 31 , 2022
फिरोजपुर छावनी स्थित जिला कांग्रेस भवन में जिला प्रधान हरजिंदर छाबड़ा के नेतृत्व में पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री स: बेअंत सिंह की 27वीं पुण्यतिथि सादगी तरीके से मनाई गई फिरोजपुर 31 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= फिरोजपुर छावनी स्थित जिला कांग्रेस भवन में जिला प्रधान रजिंदर छाबड़ा व जिला […]

You May Like

advertisement