कलेक्टर ने खोखसा रेलवे ओव्हर ब्रिज का किया निरीक्षण,मानव संसाधन बढ़ाकर तीव्र गति से कार्य पूरा करने के निर्देश

 जांजगीर-चांपा, 14 अक्टूबर, 2021/  कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने निर्माणाधीन खोखसा रेलवे ओव्हर ब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने असिस्टेंट इंजीनियर रेलवे श्री देवागंन से कहा कि खोखसा ओव्हर ब्रिज की गर्डर लॉंचिंग का कार्य को तीव्र गति से पूरा कराएं। कलेक्टर ने गर्डर लॉंचिंग के समानांतर किये जा सकने वाले अन्य कार्याें को भी मानव संसाधन बढ़ाकर शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज जांजगीर और चांपा आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है। जन सुविधा के लिए इस कार्य का यथाशीघ्र पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा भी इसको पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।     कलेक्टर ने कहा कि ओव्हर ब्रिज में लॉन्चिंग हेतु लॉन्चिंग नोज तथा सर्विस गर्डर की लांचिंग का कार्य अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं। उन्होंने लॉन्चिंग की तिथि को व्यक्तिगत रूप से अवगत कराने कहा ताकि लॉन्चिंग के समय वे स्वयं भी उपस्थित रहकर कार्य का अवलोकन कर सकें। रेलवे के असिस्टेंट इंजीनियर श्री देवांगन ने बताया कि गर्डर लांचिंग के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है। गर्डर लांचिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियां द्रुत गति से की जा रही है। गर्डर लांचिंग के साथ अन्य कार्यों को भी साथ साथ पूर्ण किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग सेतु के एसडीओ श्री रमेश वर्मा भी उपस्थित थे। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर :18 साल पूर्ण कर चुके छात्रों को निर्वाचन कार्ड बनाने हेतु तिथि निश्चित

Thu Oct 14 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l बुधवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन तथा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी की। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने प्रतिभाग किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष आयु पूरा करने […]

You May Like

advertisement