कलेक्टर ने टसर केंद्र महुदा (च), सिवनी गौठान का किया निरीक्षण

नर्सरी में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण, वर्किंग शेड, सीसीटीवी एवं बायोमेट्रिक के लिए कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

रेशम कीट पालन के विस्तार एवं प्लांटेशन बढ़ाने तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश

 जांजगीर-चांपा 21 जुलाई 2023/ जिले में कोसा उत्पादन को बढ़ाने और महिलाओं को इस आजीविका से जोड़कर अधिक से अधिक लाभ दिलाने की दिशा में सशक्त प्रयास करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बलौदा विकासखंड अंतर्गत कोसा उत्पादन केंद्र महुदा (च) का निरीक्षण किया। टसर केन्द्र में में 24 हेक्टेयर में अर्जुन के वृक्ष पर कोसा कीट पालन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने वहां कुल प्रक्षेत्र में लगाए गए पौधों की संख्या, उत्पादन व उससे होने वाली आमदनी व कार्यरत श्रमिकों की संख्या के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर रेशम वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने और जिले के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए।
       कलेक्टर ने जिले में रेशम कीट के पालन एवं प्लांटेशन बढ़ाने नवीन प्रक्षेत्र धुरकोट, कोसमदां, खोरसी के 34 हेक्टेयर में रेशम परियोजना के तहत अर्जुन के पौधे रोपण मनरेगा के माध्यम से कराने एवं चारों ओर फेसिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोसा उत्पादन और धागाकरण की आजीविका से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने, महिला स्व सहायता समूह की प्रशिक्षण, सीसीटीव्ही, बायोमैट्रीक लगाने, वर्किंग शेड की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टसर केन्द्र में पेयजल, शौचालय, बैठक व्यवस्था की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने रिक्त स्थान में साग-सब्जी लगाने कहा जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने सिवनी गौठान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गौठान को अतिक्रमण मुक्त करने व वृक्ष संपदा योजना के तहत रिक्त स्थान में वृक्षारोपण करने कहा। साथ ही उन्होंने वहां चलाये जा रहें रोका-छेका अभियान की भी जानकारी ली। इस अवसर पर सहायक संचालक रेशम श्री हेम लाल साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रशासन तुंहर द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत रसौटा में हुआ शिविर का आयोजन

Fri Jul 21 , 2023
शिविर में कुल 295 आवेदन हुए प्राप्त 170 प्रकरणों का किया गया त्वरित निराकरण शिविर में ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन जांजगीर-चांपा 21 जुलाई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले […]

You May Like

Breaking News

advertisement