ट्रैक्टर रैली के लिए कलेक्टर के एल चाैहान हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित*

*स्वीप रैली के तहत पहली बार 51  ट्रैक्टरों के साथ 25 किलोमीटर की निकाली गई ट्रैक्टर रैली*

बलौदाबाजार,13 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन बलौदाबाजार- भाटापारा को बड़ी उपलब्धि मिली है। जिसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत दो दिन पूर्व आयोजित हुई 51 ट्रैक्टरो के साथ 25 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। जिसमें विशेष कर कलेक्टर के द्वारा स्वयं चलाया गया ट्रैक्टर की सराहना हुई है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सभी विभागों के द्वारा संपन्न किया गया था। 

जिला प्रशासन द्वारा चैलेंज को स्वीकार करते हुए जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन बलौदाबाजार में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस आवार्ड के स्टेट प्रतिनिधी सोनल शर्मा ने अपने हाथो से कलेक्टर के एल चौहान को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल,बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता,जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक,श्री मंडावी,तहसीलदार राजू पटेल,भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही आज नगर भवन में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मेंहदी लगाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किए। इस दौरान कलेक्टर के एल चौहान के द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प भी दिलाया गया। साथ ही इस मोके पर सुर संगम टीम द्वारा बहुत ही आकर्षण गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिए। एल इस मौके पर जिला संाख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग टिकवेन्द्र जाटवर,एनआईसी सत्यनारायण प्रधान,सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी, एलसहित सभी जनपद सीईओ,स्कूल शिक्षा विभाग, स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्टॉफ एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*कलेक्टर ने दी बधाई*

कलेक्टर के एल चौहान ने उक्त आयोजन को बेहद सफल बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास,राजस्व,महिला एवं बाल विकास,स्कूल शिक्षा,वन,आदिवासी विकास विभाग सहित सभी अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दिए। उन्होनें कहा कि आप सभी का मेहनत रंग लायी। आप सभी ने बहुत मेहनत कर इस उपलब्धि को हासिल किए। आगे भी भविष्य में इस तरह मेहनत कर समाज को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें। 

गौररतलब है कि पूर्व में जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा को 5 विभिन्न वर्गों में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से सम्मानित हो चुका हैं। इस तरह अब जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा 6 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाडर््स बना लिए है। पूर्व में 11 जून 2022 को आयोजित सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा कार्यालय परिसर की साफ- सफाई हेतु पुरूस्कार प्रदान किया गया है। जिसमे कुल 52 हजार 693 लोग एक साथ एक समय में शामिल हुए थे। इसी तरह हेलमेट जागरूकता के लिए 1 जुलाई 2022 को नियमित हेलमेट पहनने वालो का सबसे बड़ा सम्मान समारोह जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया। जिसमें 5 हजार 204 लोगो का सम्मान करने हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का पुरुस्कार प्राप्त हुआ है। साथ ही हेलमेट जागरूकता के लिए सबसे बड़ी रैली का आयोजन जिसमे एक स्थान पर 272 तथा जिले में विभिन्न स्थानों में कुल 7 हजार 263 लोग शामिल हुए जिसकों भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने का पुरुस्कार प्रदान किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर 2023 को जिले के 7 सौ से अधिक स्थानों में सवा लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। हस्ताक्षर अभियान महिला सशक्तिकरण बेटी है तो कल है, मतदान ही सही विकल्प है एवं स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान थीम पर आयोजन किया गया था। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन एवं चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Sat Apr 13 , 2024
जांजगीर-चांपा 13 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर ज़िला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज जिला साक्षरता […]

You May Like

advertisement