Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

रजत जयंती महोत्सव की तैयारी और जिले के विकास कार्यों पर दें जोर-कलेक्टर श्री हरिस एस

 कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित

जगदलपुर, 19 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी रजत जयंती महोत्सव की तैयारियों के साथ-साथ जिले के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और जन शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

रजत जयंती महोत्सव-हर सप्ताह एक बड़ा आयोजन

बैठक में रजत जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन पर कार्य योजना चर्चा की गई। कलेक्टर ने शासन द्वारा जारी ’’लोगांे’’ का उपयोग अनिवार्य तौर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित तिथियों के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान हर सप्ताह एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाए और इन कार्यक्रमों की फोटो व विवरण पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर पूरे कार्यक्रम का विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदि कर्मयोगी अभियान-समावेशी विकास की नई पहल

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम स्तर पर आदि कर्मयोगी क्रियान्वयन हेतु बस्तर जिले के सातों विकासखंड के 377 गांवों में प्रत्येक ग्राम स्तर पर 20 से 25 स्वयं सेवकों का चयन किया जाना है। जिले में सेवा पर एवं जिला, ब्लाॅक और ग्राम स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक विकासखंड में मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की जाएगी। इस अभियान के माध्यम से चिन्हाकिंत गांवों में बुनियादी सुविधाएं जैसे-आवास, सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के लिए क्रिटिकल गैप को चिन्हाकिंत करने, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिलाने तथा सतत रूप से इन ग्रामों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क रखते हुए ग्राम विकास योजना के निर्माण में सब की भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान में एसडीएम और सीईओ जनपद की प्रमुख भूमिका रहेगी।    

 बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस के एजेंडा पर भी चर्चा की, जिसमें एग्री स्टैक के पंजीयन की तहसील वार समीक्षा और रिपोर्टिंग की स्थिति की जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, वेब पोस्ट पीजी पोर्टल, और आमचो बस्तर ऐप पर लंबित एक माह से अधिक की जन शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

           इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इंटरप्राइजेज फाइनेंस ऋण सुविधा के प्रकरणों और आयोजित शिविरों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मनरेगा के तहत पौधारोपण की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों और पीडीएस दुकान निर्माण के कार्यों में देरी पर नाराजगी जाहिर की गई। जिला खनिज संस्थान अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों, जिनमें इतवारी बाजार पार्किंग और गोलबाजार के दुकानों का विकास शामिल है, प्रगति की समीक्षा की गई। खाद्यान्न भंडारण जैसे शक्कर, नमक, चना की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की गई। पीडीएस बारदानों की उपलब्धता और राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने की कार्यवाही की समीक्षा की गई।

        इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए किसान कार्ड लक्ष्य, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, मत्स्य विभाग और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में केवाईसी एवं ऋण वितरण की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के लंबित कार्यों की स्थिति का संज्ञान लिया और हाउसिंग बोर्ड के कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने और नव प्रवेशित बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्यों की जानकारी देने को कहा।

         आयुष्मान कार्ड और वाय वंदना योजना की प्रगति का संज्ञान लिया गया। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। टीबी मुक्त अभियान में निक्षय मित्र की राशि से फूड बास्केट वितरण की स्थिति का संज्ञान लिया गया। आभा ऐप का उपयोग जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर करने के लिए चर्चा की गई। उन्होंने मातृत्व वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक माताओं को लाभान्वित करने की निर्देश दिए। उन्होंने अंदरूनी क्षेत्रों में तथा सुशासन अभियान से प्राप्त आवेदनों पर पीएम मातृत्व वंदना योजना में पंजीकृत करने के लिए कहा।

        इस दौरान बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृत कार्य, जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही निजी, खातेदार, सहखातेदार एवं आधार प्रविष्टि के कार्य में आरआई द्वारा ऑनलाइन काम न करने पर उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। बैठक में समय-सीमा के अन्य विभागों के प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समय-सीमा बैठक में रखे गए सभी प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें और आगामी बैठक में निराकरण की जानकारी दें। इस अवसर पर 14 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं हेतु उत्कर्ष जिला बस्तर में जीवन कौशल ओलंपियाड अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 30 सितम्बर तक पीरामल संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, श्री ऋषिकेश तिवारी, प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel