कलेक्टर ने न्योता भोज में बच्चों को परोसा छोले -पूड़ी, साथ बैठकर किया भोजन

बलौदाबाजार,12 मार्च 2024/ बलौदाबाजार के वरिष्ठ चिकित्सक डा एन के यदु के 95 वें जन्मदिन पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बलौदाबाजार में न्योता भोज का आयोजन किया गया । कलेक्टर के एल चौहान ने न्यौता भोज में पुहंचकर बच्चों को छोले,पूड़ी, हलवा परोसा और बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम सुश्री नम्रता चौबे,श्री अमित गुप्ता, तहसीलदार राजृ पटेल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कलेक्टर श्री चौहान ने डा एन. के .यदु को उनके 95 वें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने अधिकारीगण और आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन या क्षण इत्यादि को स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उन्हें इसी प्रकार से न्योता भोज देें। उन्हें इस प्रकार का भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा के माध्यम से ही समाज और राष्ट्र को होगा विकास,समाजिक बुराइयों को दूर करना हम सब की जिम्मेदारी -उपमुख्यमंत्री अरुण साव

Tue Mar 12 , 2024
सामूहिक आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव बलौदाबाजार,12 मार्च 2024/ तहसील साहू संघ पलारी,रोहांसी,भवानीपुर,दतान परिक्षेत्र व नगर साहू संघ पलारी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आदर्श विवाह व सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम छेरकापुर में किया गया। जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव […]

You May Like

Breaking News

advertisement