जिले को कुष्ठ और नशामुक्त बनाकर महात्मा गांधी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दें- कलेक्टर

जांजगीर-चांपा, 03 अक्टूबर, 2021/  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की  152 वीं जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में जांजगीर-चांपा जिले को नशा और कुष्ठ मुक्त बनाने का  संकल्प लिया गया। 
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
 कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को जांजगीर-चांपा जिले को कुष्ठ मुक्त और नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जांजगीर-चांपा जिले को कुष्ठ और नशा मुक्त बनाकर हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि जिले को नशा  और कुष्ठ मुक्त बनाने में हर व्यक्ति अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि इस संकल्प की सफलता में आमजनों का योगदान महत्वपूर्ण होगा।  इस अवसर पर नगर पालिका की स्वच्छता दीदियों ने कचरे से बनाए गए आकर्षण गुलदस्ता कलेक्टर को भेंट किया।कार्यक्रम स्थल पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता और तंबाकू से होने वाले नुकसान को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई। कचहरी चौक में  चक्र का निर्माण कर पोस्टर के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। 
बी.एड. के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।  नगर पालिका द्वारा कचरा कलेक्शन के लिए 5 नए रिक्शा का वितरण किया गया।  कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर ने नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन जीम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत डॉ पैगवार, पार्षद श्री रामविलास राठौर, श्रीमती सीमा शर्मा, सर्वश्री प्रीतम कश्यप, विष्णु यादव,  संतोषी बाई,  रमेश पैगवार, प्रवीण पांडे, शिशिर द्विवेदी, संतोष शर्मा, देवेश सिंह, रफीक सिद्दीकी, मनोज अग्रवाल, सहित एनएसएस और बीएड के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आकांक्षा कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग 11 अक्टूबर से

Sun Oct 3 , 2021
जांजगीर-चांपा, 03 अक्टूबर, 2021/ जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पीएससी, व्यापम, रेलवे, बैकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग का आयोजन 11 अक्टूबर से किया जा रहा है। आवेदन 8 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए  हैं।      जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि […]

You May Like

advertisement