Breaking Newsछत्तीसगढ़धमतरी

कलेक्टर श्री मिश्रा ने की धान खरीदी की संयुक्त समीक्षापारदर्शिता, सख्त निगरानी और किसान हित सर्वोपरि : कलेक्टर

धमतरी, 15 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज प्रातः कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की निगरानी हेतु गठित दलों के अधिकारियों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO), पटवारी तथा समिति प्रबंधकों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य धान उपार्जन कार्य को पूर्णतः पारदर्शी, सुचारु एवं किसान हितैषी ढंग से संपादित करना रहा।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केवल वास्तविक कृषकों से ही धान की खरीदी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिचौलियों एवं कोचियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा अवैध रूप से धान बेचने या खरीदी में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा की जा रही धान खरीदी अब अपने अंतिम चरण में है, अतः इस अवधि में विशेष सतर्कता एवं प्रभावी निगरानी आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों का शत-प्रतिशत भौतिक एवं दस्तावेजी सत्यापन करने के निर्देश दिए। शासन की मंशा के अनुरूप जिले के सभी पात्र किसानों से धान खरीदी की जानी है तथा अपात्र अथवा फर्जी प्रविष्टियों पर नजर रख तत्काल कार्रवाई की जाए ।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देहारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पीयूष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मरकाम एवं श्रीमती कल्पना धूर्व, उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू, खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने निर्देशित किया कि सत्यापन के दौरान किसानों को यह स्पष्ट जानकारी दी जाए कि केवल उनकी वास्तविक फसल की ही खरीदी की जाएगी तथा अतिरिक्त अथवा अवास्तविक रकबे का समर्पण अनिवार्य होगा। साथ ही, अन्य राज्यों अथवा जिलों से धान लाए जाने की संभावना को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच एवं चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिन किसानों के टोकन जारी किए जा चुके हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन किया जाए ताकि खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता न हो। उन्होंने समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए कि तौल, परिवहन, भंडारण एवं ऑनलाइन प्रविष्टियों में पूर्ण सावधानी बरती जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि बेहतर एवं ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं लापरवाही, अनियमितता अथवा निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया समय-सीमा में, पारदर्शी ढंग से एवं किसानों के विश्वास के अनुरूप पूर्ण की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel