जिला स्तरीय एफ.एल.एन. महोत्सव में शामिल हुए कलेक्टर,पढ़ाई में नवाचारों का हो अधिक से अधिक उपयोग

बलौदाबाजार, 09 मार्च 2024/ जिला स्तरीय एफ.एल.एन. महोत्सव का आयोजन डाइट रायपुर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बलौदाबाजार द्वारा विप्र वाटिका गार्डन चौंक बलौदाबाजार में किया गया। इस महोत्सव में भाषा एवं गणित संबंधी 14 स्टाल की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिले के कलेक्टर  कुमार लाल चौहांन द्वारा सभी स्टाल का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन के साथ-साथ प्राथमिक स्तर के बच्चों की  भाषा एवं गणित में प्रदर्शनी की उपयोगिता की संक्षिप्त जानकारी लेते हुए बच्चों की शिक्षा में नवाचार गतिविधियों का उपयोग अधिक से अधिक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। एफ.एल.एन. महोत्सव का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.देवांगन, जिला मिशन समन्वयक एम.एल.ब्राम्हणी, सहायक संचालक बी.आर. पटेल,के.के.गुप्ता,श्री मुकुंद साहू व्याख्याता डाइट एवं श्रीमती स्वाती दास व्याख्याता डाइट द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा करके किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रारंभिक स्तर के बच्चों में भाषा एवं गणित की मूलभूत अवधारणा से अवगत करारया गया। इस कार्यक्रमें में  कुल 14 स्टाल में 62 शिक्षकों द्वारा भाषा एवं गणित संबंधी स्टाल का प्रदर्शन किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित संकुल समन्वयकों एवं प्रतिभागियों का संबोधन एम.एल.साहू,जहीर अब्बास, खिलावन वर्मा सहायक कार्यक्रम समन्वयक, राजेन्द्र जोशी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार, राजेन्द्र टंडन,कैलाश साहू सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार सहस राम पाटकर बीआरसीसी सिमगा,अविनाश तिवारी बीआरसीसी बलौदाबाजार,जीवनलाल जोशी बीआरसीसी पलारी एवं लेखराम साहू बीआरसीसी भाटापारा द्वारा किया गया। प्रकाश गौतम जिला समन्वयक अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। डाईट रायपुर से आये अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागियों से बच्चों के भाषा एवं गणित की प्रारंभिक शिक्षा में किये जा रहे नवाचार प्रयासों की समीक्षा की गई तथा कार्यक्रम में आये सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 डाक मतदान प्रक्रिया के दौरान संवेदनशीलता व सतर्कता जरूरी - कलेक्टर

Sat Mar 9 , 2024
बलौदाबाजार 09 मार्च 2024/  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत डाक मतदान प्रक्रिया एवं सावधानी के सबंध में गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने डाक मतदान की बारीकियों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement