शतप्रतिशत गांवों व शासकीय भवनों में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर

 जांजगीर-चांपा 27 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक आज जिला कार्यालय में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजना के तहत जिले के सभी गांवो एवं शासकीय भवनों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके लिए निविदा प्रक्रिया कर कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही करने के लिए पीएचई के ईई को निर्देशित किया। निविदा प्रक्रिया में शासन की गाईडलाईन का अक्षरसः पालन सुनिश्चित किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रो में भी रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था की जानी है। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
        पीएचई ईई श्री सुरेन्द्र चन्द्रा ने अवगत कराया की ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ग्रामीण शासकीय शालाओं, आंगनबाड़ी, आश्रम, छात्रावासों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सभी संबंधित विभागो से रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था विहीन भवनों की सूची प्राप्त कर ली गई है। छोटे गांवो में ओव्हर हेड टैंक व पंप की स्थापना क्रेडा के माध्यम से और पाईप लाईन विस्तार का कार्य पीएचई के माध्यम से किया जाएगा। ई-टेन्डर के माध्यम से कार्य आबंटित होगा। इसके लिए सभी विकासखंड मुख्यालयों में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतो में जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए आवश्यक संसाधन और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।  बैठक में नवीन एवं पुरानी योजना में आवश्यकता अनुसार जल स्रोत हेतु नलकूप खनन आदि के संबंध में चर्चा की गई।
         बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, उप संचालक  कृषि, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान , नन्ही रिया की चहल कदमी से रौनक है एनआरसी, जांजगीर-चांपा जिले में गंभीर कुपोषित बच्चो के उपचार की समुचित व्यवस्था

Fri Feb 26 , 2021
जांजगीर-चांपा 27 फरवरी 2021/ जिला अस्पताल जांजगीर के एनआरसी (पोषण पुनर्वास केन्द) में भर्ती ग्राम सेंदरी-नवागढ़ की 17 माह की नन्ही रिया की चहल कदमी आसपास के लोगों को सहज आकर्षित करती है। नन्ही रिया की मां ने बताया कि गंभीर कुपोषित होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सलाह से […]

You May Like

advertisement