वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम दौरान महिला दिवस पर कालेज के प्रबंधक किर्ती आजाद सिंह ने किया गिफ्ट वितरण

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज के भगवानपुर (सरदहा) स्थित ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर हेमंत कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह , कौस्तुभ कुमार सिंह, रहे वहीं कालेज के संरक्षक हरिनाथ सिंह रहे तो प्रबंधक किर्ती आजाद सिंह, प्रधानाचार्य देवराज शुक्ल, संयोजक सुधा पाठक रही वहीं बच्चों व बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं महिला दिवस पर कालेज के प्रबंधक किर्ती आजाद सिंह गिफ्ट वितरण किया,व अभिभावकों ने पुरस्कार बच्चों में वितरित किया वहीं जिसमें देवारा के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे कालेज के बच्चों के कला को देखते हुए मंत्रमुग्ध होते रहे मौके पर उपस्थित हरिश पाठक, अमित पांडेय ,प्रभुनाथ सिंह पप्पू, आदि मौजूद रहे वहीं कालेज की हर्षिता, शिवांगी, प्रज्ञा, प्रतिक्षा, प्रिन्स, स्नेह, ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं कालेज के अध्यापक प्रियंका,नीलम, विवेक, आंचल, सीमा, शुभम्, उमाकांत,रवि,विनय, संदीप, मेनका, सिम्पल, राजलक्ष्मी, अंजलि, उपासना, काजल, जागृति बच्चों को कला व शिक्षा के जरिए ज्ञान वर्धक दी जाती है और क्षेत्र का बच्चे नाम भी रोशन हमेशा करते रहते हैं