ऑक्सीजन न दिए जाने की सूचना पर प्लांट पहुंचे कलियर विधायक,हुई नोकझोंक

रूड़की

ऑक्सीजन न दिए जाने की सूचना पर प्लांट पहुंचे कलियर विधायक,हुई नोकझोंक

रूड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा ऑक्सीजन प्लांट पर स्थानीय लोगों को ऑक्सीजन गैस न दिए जाने की सूचना पर ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे विधायक और प्लांट स्वामी के बीच हल्की नोकझोंक हुई। वहीं विधायक की सूचना पर एएसडीएम और रूड़की सीओ भी मौके पर पहुंचे। बाद में वार्ता के बाद प्लांट स्वामी ने स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि पिरान कलियर विधायक हाज़ी फुरकान अहमद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इमलीखेड़ा स्थित माँ गंगा ऑक्सीजन गैस प्लांट में स्थानीय लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग घंटो तक लाइन में लगकर खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। वही बाहरी क्षेत्र की गाड़ियों में सिलेंडरों को लोड कर भेजा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद विधायक प्लांट में पहुंचे जहां उन्होंने प्लांट स्वामी से स्थानीय लोगों को वरीयता दिए जाने की बात कही। वहीं इस दौरान विधायक और प्लांट स्वामी के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। विधायक की माने तो प्लांट स्वामी ने बताया कि वह प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद सिलेण्डरों की सप्लाई कर रहा है। वही विधायक की सूचना पर एएसडीएम पूरन सिंह राणा और सीओ बहादुर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे उन्होंने प्लांट स्वामी से मामले की पूरी जानकारी ली वहीं प्लांट स्वामी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए स्थानीय को वरीयता दिए जाने का आश्वासन दिया। विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि पहले स्थानीय को वरीयता दी जानी चाहिए बिना ऑक्सीजन के लोगों की जान जा रही है इसलिए ऑक्सीजन प्लांट स्वामी को कहा गया कि पहले स्थानीय व्यक्ति को गैस दी जाए। एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। उसी के अनुसार प्लान्टेशन किया जा रहा है वहीं कुछ लोगो को होम आइसोलेट किया गया उनको ऑक्सीजन में लेकर कुछ दिक्कत हो रही थी जिनको दुरूस्त किया जाएगा। जो लोग ऑक्सीजन लेने आ रहे हैं उनका सम्पूर्ण तरीके से चैक लआउट कर ऑक्सीजन दी जाये साथ ही किसी जरूरतमन्द को खाली न भेजा जाए।

बाईट- हाजी फुरकान अहमद (विधायक पिरान कलियर विधानसभा)
बाईट- पूरण सिंह राणा (ए.एस.डी.एम रुड़की)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की।

Thu May 6 , 2021
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की हैं। राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के बरसोली से ग्वाण्ड कुण्ड भरपूरखाल बगडवालधार मोटर मार्ग का नवनिर्माण (द्वितीय चरण […]

You May Like

advertisement