अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी पद की संयुक्त प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 16 जुलाई 2023 को समय 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याहृन तक होगी आयोजित

अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी पद की संयुक्त प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 16 जुलाई 2023 को समय 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याहृन तक आयोजित होगी।

इस परीक्षा में कुल ल 2 711 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

अवर निरीक्षक मध निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी पद की संयुक्त प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आज गुरुवार को अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।

परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अपर समाहर्ता महोदय द्वारा कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।

जिला मुख्यालय में 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है:- क्रमशः बीबीएम उच्च विद्यालय पूर्णिया में 648 अभ्यार्थी,
पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग में 504 अभ्यार्थी, पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में 600 अभ्यार्थी, ब्राइट कैरियर स्कूल कैरियर कॉलोनी शक्ति नगर पूर्णिया में 576 अभ्यर्थी तथा बिजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा पूर्णिया में 383 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस प्रकार इस परीक्षा में कुल 2711 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर श्री मुमुक्षु कुमार चौधरी अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को इस परीक्षा के संचालन के लिए सहायक संयोजक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी पर्यवेक्षक पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है।

संबंधित केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ई- प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

वज्रगृह से संबंधित संबंधित सभी दायित्वों का निर्वाहन वरीय कोषागार पदाधिकारी पूर्णिया को दी गई है तथा प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रकों के रख-रखाव एवं वितरण के लिए प्रारंभ एवं अंत तक जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज के अर्द्ध व्यास में धारा 144 द०प्र०स० के अन्तर्गत परीक्षा की तिथि 16 जुलाई 2023 को निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को दी गई ।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि परीक्षा की तिथि 16 जुलाई 2023 को सभी परीक्षा केंद्रों का सघन गश्ती करते हुए विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटोग्राफ एवं बायोमेट्रिक अंगूठा का निशान देने की व्यवस्था की गई है ।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक द्वारा गोपनीय परीक्षा की निश्चित रूप से वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया।

उक्त परीक्षा के संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में श्री मुमुक्षु कुमार चौधरी अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं श्री पंकज कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया को जिम्मेदारी दी गई है।

अपर समाहर्ता महोदय द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक तथा संबंधित पदाधिकारियों को आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में श्री मुमुक्षु कुमार चौधरी अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया,प्रतिनियुक्ति स्टैटिक्स दंडाधिकारी,केंद्राधीक्षक तथा संबंधित पदाधिकारिगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: युवती की अश्लील वीडियो बनाकर, तीन साल तक किया दुष्कर्म एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

Thu Jul 13 , 2023
युवती की अश्लील वीडियो बनाकर, तीन साल तक किया दुष्कर्म एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : थाना शीरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही दूसरे समुदाय के एक युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर, ब्लैक मेल कर वीडियो वायरल करने की धमकी […]

You May Like

advertisement