जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आकर ग्रामीण व आमजन कलेक्टर को बेझिझक बता रहें अपनी समस्याएं

लोगो से प्राप्त आवेदन को जल्द निराकरण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

जनदर्शन में आज कुल 105 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा 14 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कल अपने कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए आमनागरिकों की विभिन्न शिकायत, समस्या एवं मांग से संबंधित प्राप्त विभिन्न आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनी। जनदर्शन में आए ग्रामीण व आमजन कलेक्टर के सामने अपनी मांग व समस्याओं से जुड़े आवेदन को बेझिझक रख रहें है। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों  को दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
      आज जनदर्शन में पामगढ़ तहसील के कृपाराम सूर्यवंशी द्वारा कब्जा हटाने की मांग, ग्राम कुरदा निवासी अशोक सिदार, कृष्णकुमार, परमेश्वर द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारी व्यक्तियों के द्वारा अपने निजी मकानों के सामने गंदा पानी बहाने की शिकायत, ग्राम मेहंदी निवासी चित्र कुमार खूंटे के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत लोडिंग वाहन खरीदने हेतु बैंक से लोन उपलब्ध कराने, तहसील अकलतरा के ग्राम सुवरमाल निवासी लीलाबाई द्वारा पट्टा दिलाने, अर्जुन खण्डेय द्वारा पट्टा दिलाने, ग्राम मिसदा निवासी गोसाराम द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण और कर्मचारी नियुक्त करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज जनदर्शन में अन्य आवेदको द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, सड़क मरम्मत, मुआवजा राशि दिलाने, भूमि सीमांकन, नामांतरण, पट्टा दिलाने संबंधी कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन</strong>

Tue Mar 14 , 2023
जांजगीर-चांपा 14 मार्च 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को सुजुकी मोटर्स - द प्लेसर (कैम्पस रिकूटमेंट पार्टनर) की ओर से आईटीआई के पास विभिन्न व्यवसायों हेतु कैंपस का आयोजन किया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 16 मार्च 2023 को सुजुकी […]

You May Like

Breaking News

advertisement