Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

नियद नेल्लानार योजनांतर्गत क्षेत्रों में सेचुरेशन मोड पर योजनाओं का करें क्रियान्वयन-कमिश्नर श्री डोमन सिंह

कमिश्नर बस्तर ने संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जगदलपुर, 24 दिसंबर 2025/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर कारगर क्रियान्वयन करें। इस दिशा में विशेष रूप से नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में सेचुरेशन मोड पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। संभाग स्तरीय अधिकारी नियमित तौर पर भ्रमण कर अपने अधीनस्थ जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा करें और प्रभावी तरीके से योजनाओं को जनसाधारण तक पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करें। कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। कमिश्नर ने बैठक में कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करें, ताकि समय की बचत हो तथा फील्ड में उन्हें काम करने का ज्यादा अवसर मिल सके। वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण कर सतत मॉनिटरिंग करें और मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। मैदानी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी करें, जिससे अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिल सके।
       कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान कार्ड पंजीयन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालन तथा हाट बाजार स्वास्थ्य शिविर आयोजन, सिकलसेल स्क्रीनिंग, चिरायु योजना, पोषण पुर्नवास केन्द्र, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु टीकाकरण दिवस के बाद शिविर लगाए जाने सहित शत-प्रतिशत संतृप्त किये जाने कहा। उन्होंने उक्त शिविर के पूर्व मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी हो सके। छूटे हुए लोगों के पंजीयन के लिए ध्यान केन्द्रित करें।
मोतियाबिंद जांच एवं उपचार पर बल
       कमिश्नर ने मोतियाबिंद जांच एवं उपचार पर जोर देते हुए दोनों आंख में मोतियाबिंद पीड़ितों का पहले ऑपरेशन किए जाने कहा। उन्होंने निर्धारित एसओपी के अनुसार ऑपरेशन थियेटर की उपलब्धता के आधार पर ही जिला अस्पताल में ऑपरेशन किया जाए या फिर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर एवं कांकेर तथा महारानी अस्पताल के अम्बक नेत्र चिकित्सालय में भेजकर पीड़ितों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय करने के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल किए जाने के निर्देश दिए। इस हेतु ग्राम पंचायतों से जानकारी एकत्र कर चिन्हाकन शिविर में दिव्यांगजनों का चयन करने सहित उनकी जरूरत के अनुरूप कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय किया जाए।
      कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग में बच्चों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदाय, सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत निःशुल्क सायकिल वितरण, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत आबंटन के अनुरूप लक्षित छात्राओं को शीघ्र निःशुल्क सायकिल वितरित किए जाने कहा। उन्होंने लक्षित बच्चों एवं माताओं को समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता पर जोर देते हुए पूरक पोषण आहार प्रदाय, स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श, टीकाकरण प्रगति की जानकारी ली। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने पर बल दिया।
       कमिश्नर ने रबी फसल के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय करने सहित आवश्यक खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही संभाग में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत नवीन संवर्धन पोखर निर्माण तथा कैच कल्चर निर्माण के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर आवश्यक सहायता प्रदान किए जाने कहा। उन्होंने मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के जरिए ग्रामीण इलाकों में अधिकाधिक सेवाएं प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पालतू पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने कहा।    
         कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के हर घर जल प्रमाणीकरण की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बसाहट के सभी घरों सहित स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम-छात्रावास, उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन इत्यादि में नल कनेक्शन प्रदाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र भवनों में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने तथा अंदरूनी ईलाके के मजरा-टोला विद्युतीकरण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वर्किंग सीजन में निर्माण कार्यों को द्रुत गति से संचालित कर अद्यतन प्रगति लाए जाने कहा। बैठक में क्रेडा, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन विभाग के योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार एवं गीता रायस्त सहित संभाग स्तरीय अधिकारी और नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel