बिहार:विधि व्यवस्था, लोक शिकायत निवारण एवं समन्वय में समिति की बैठक

संवाददाता-विक्रम कुमार

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था लोक शिकायत निवारण एवं समन्वय समिति की बैठक की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ,वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा पीओ एवं अन्य पदाधिकारी जुड़े हुए थे। बकरीद को लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन करना मना है ।घर पर ही नमाज अदा करें। सोमवारी के दिन भी किसी भी तरह के आयोजन या भीड़ लगाने की मनाई है।सभी मंदिर बंद रहेगें। सभी थानों को शांति समिति का बैठक आज तक करलेने का निर्देश दिया गया। पशु हाट पर विशेष ध्यान देंगे ।मझुआ की घटना दोबारा ना हो, पंचायत चुनाव भी आने वाली है इस लिए सभी को सतर्कता वरतने का निर्देश दिया गया।
जिला लोक शिकायत निवारण में कुल प्राप्त आवेदन 26914 निष्पादित 26047 एवं लंबित 867 है। जिले में 644 मामले60 दिनों से कम के हैं तथा 161 मामले 60 दिनो से अधिक के है। 62 मामले प्रक्रिया में है ।कोई भी मामला 60 दिनों से अधिक लंबित ना हो ,सबसे अधिक सदर में 83 तथा बायसी 65 मामले लंबित है।
15 अगस्त तक सभी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खुल जाएंगे। 31 जुलाई तक खोलने का निर्देश दिया गया। अभी 31 आरटीपीएस काउंटर चल रहे हैं।
वृक्षारोपण -9 अगस्त तक5 लाख 90 हजार 400 का लक्ष्य पूरा करना है। अभी तक 74.56 प्रतिशत पूरा किया गया है।
शिक्षक नियोजन में 178 नियोजन इकाइयों द्वारा 558 अभ्यार्थी नियुक्त हुए है। भूमिहीन विद्यालय के लिए जमीन की मांग अंचला अधिकारी से की गई है। जहां सरकारी जमीन नहीं है, वहां के लोगों से भी भूमि दान की अपील की गई है।
अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। 14 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है इसका जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया गया ।जो सामुदायिक शौचालय का कार्य चल रहे हैं उसे 15 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा नव चयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को वर्चुवल नियुक्ति पत्र वितरण

Tue Jul 20 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर(अम्बेडकर नगर)||माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा नव चयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को वर्चुवल नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) में आलापुर की लोकप्रिय विधायक माननीय अनीता कमल द्वारा किया गया।इस मौके […]

You May Like

Breaking News

advertisement