अम्बेडकर नगर: विकास खण्ड जहाँगीरगंज के अंतर्गत अधिकतर ग्रामपंचायतो में समितियों का गठन

आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-विकास खण्ड जहाँगीरगंज के अंतर्गत अधिकतर ग्रामपंचायतो में समितियों का गठन सदस्यों की उपस्थिति में किया गया परन्तु ग्रामपंचायत कल्यानपुर में सदस्यों की उपस्थिति न होने के कारण समितियों का गठन अभी नहीं हो सका ।मालूम हो इस सम्बन्ध में जब ग्रामपंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों से सम्पर्क किया गया तो सदस्यों ने बताया कि चुनाव के बाद मतगणना हो जाने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान एवं समर्थकों द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को धमकियां एवं गाली गलौज दिया जा रहा है जिससे नाराज नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि की जब सदस्य की कोई हैसियत ही नही है तो समिति का गठन निर्वाचित प्रधान कर लें ।कई सदस्यों ने बताया कि भद्दी भाषा में गाली गलौज देकर धमकाकर जबर्दस्ती सदस्यों से हस्ताक्षर कराने की मंशा प्रधान व प्रधान समर्थकों ने की है जो कहते हैं सदस्य माने कुछ नहीं और भद्दी भाषा का प्रयोग करते हैं जिसे लिखा जाना उचित नहीं होगा ऐसे में नवनिर्वाचित सदस्यों ने बताया कि बैठक में प्रधान समर्थक मार पीट और गाली गलौज भी कर सकते हैं ।प्राथमिक विद्यालय इशहाक पुर में आहूत बैठक में नवनिर्वाचित ग्यारह सदस्यों में सिर्फ दो सदस्य ही बैठक में उपस्थित रहे शेष नौ सदस्य बैठक में नहीं पहुँचे जिससे ग्रामपंचायत में समितियों का गठन नही हो सका ।इस सम्बंध में सदस्यों का कहना है कि इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी और ग्रामप्रधान व सचिव द्वारा सदस्यों को मीटिंग के कुछ देर पहले जानकारी दी जाती है जिसमें अधिकतर सदस्य घर मौजूद नहीं रहते इसकी भी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से की जाएगी। इस सम्बंध में जब ग्रामपंचायत अधिकारी कमलेश कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सदस्यों के न आने एवं कोरम पूरा न होने से बैठक स्थगित करनी पड़ी अगली बैठक 31 मई 2021 को होगी जिसके लिए एजेंडा सदस्यों के पास ले जाया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: सरयू नदी पर बने पीपे का पुल जल स्तर बढ़ने बहा कुछ लोग फसे

Fri May 28 , 2021
आलापुर (अम्बेडकर नगर)/-जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया घाट पर सरयू नदी पर बने पीपे का पुल नदी के जल स्तर बढ़ने व कटान के कारण 3 पीपे टूटकर कुछ दूर बह गये।जिससे आवागमन ठप हो गया। मालूम हो पीपे के पुल पर कार्य करने वाले मजदूरों द्वारा किसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement