दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में चलाए जा रहे शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए छात्राओं के लिए विद्यांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत नई शिक्षा नीति विषय पर निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है ,इसी संबंध में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एवं घर -घर को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशाल रैली बिहारीपुर में निकाली गई तथा बिहारीपुर मठिया पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें आम जनमानस को यह संदेश दिया गया कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहें और समय पर विद्यालय पढ़ने अवश्य भेजें l बेटे के साथ-साथ बेटियों को शिक्षित होना भी अति आवश्यक है इससे संबंधित छात्राओं ने गगन चुंबी नारे लगाए “सब बच्चों का एक ही नारा, शिक्षा का अधिकार हमारा पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की ,कार्यक्रम का संचालन अर्चना राजपूत प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य अनु पाराशरी के निर्देशन में नम्रता पालीवाल, प्रवक्ता, दीपमाला तथा दिव्या अग्निहोत्री ,सहायक अध्यापिका के सहयोग से संपादित किया गया l कनक वर्मा, खुशी ,तनिष्क शर्मा ,वंशिका यादव ,शीतल, वैष्णवी, कनिष्कl रोशनी ,माही ,अनन्या, कल्पना, पलक ,तlशु आदि छात्राओं का विशेष सहयोग रहा* l