विद्युत लाइन निर्माण से प्रभावित 37 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि के चेक वितरित

जांजगीर-चांपा ,11 सितंबर, 2021/  कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा प्रकरणों के त्वरित निराकरण की त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चाम्पा डॉ. सुभाष राज ने चांपा तहसील के ग्राम बिर्रा शिविर में गुरुवार को टावर लाइन से प्रभावित 37 कृषकों को 35 लाख 95 हजार 196 रूपये क्षतिपूर्ति राशि के धनादेश का  वितरण  किया गया।
 उल्लेखनीय है कि  800 केवी एचवीडीसी रायगढ़ से पुगलूर (तमिलनाडु)  तक विद्युत लाइन निर्माण कार्य पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य से चांपा तहसील के ग्राम बिर्रा के 37 भूमि स्वामी  किसान प्रभावित हुए हैं। जिसके फलस्वरूप राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के जारी निर्देश के अनुसार आज उन्हें क्षतिपूर्ति का वितरण किया गया।मुआवजा पाने वाले किसानों में  मनसादास, रेशम, गुरुदास तिरहरु, प्रेम कुंवर, कोंदा को 11, 354 रूपये, फोटुल,  संतोष रामबाई – 76,447 रूपये,  दरस बाई -5,09,382 रूपये,  हेमलाल – 8,32,590 रूपये, ननकीबाई- 1,30,187 रूपये, फिरतराम -53,570 रूपये, स़ंतराम, समुंद बाई – 1,22,618 रूपये, हीराराम, रघुराम, फिरतीन, रामबाई – 11,354 रूपये, मानसाय, धरमूलाल,  प्रेमलाल – 12,867 रुपये, अंजोरसिंह- 61,309 रूपये, जीवनलाल -35,574 रूपये, चुनीबाई, चंद्रिका, बहुरा, हरिहर,.गुरबारी, मोहरसिंह – 1,66,518 रूपये,  रामबाई, हीरा बाई – 1,12,021रूपये, तुलसीबाई, आनंदराम – 4,03,428 रूपये, रामकृष्ण -52,983 रूपये, खीखलाल -91,585 रूपये, धर्मराज सिंह – 23,464 रूपये, घासीराम –  49,199 रूपये, ममता देवी -68, 121 रूपये,  गणेश राम-  89,314 रूपये, हरनारायण – 98,397 रूपये,  दुकालबाई – 86,287 रूपये, राजूप्रसाद-2,14,203 रूपये, हेमन-1,77,872 रूपये का चेक प्रदान किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:आज भी समाज में बेटे जन्म होते ही पमरिया को घरों में गाना बजाना नाचना घरवाले खुशियों से    तोहफे का अंबार लगा देते हैं

Sat Sep 11 , 2021
आज भी समाज में बेटे जन्म होते ही पमरिया को घरों में गाना बजाना नाचना घरवाले खुशियों से    तोहफे का अंबार लगा देते हैं । कटिहार फलका अमर कुमार गुप्ता की रिपोर्ट— कटिहार जिला के फलका प्रखंड मैं बेटे के जन्म की खुशी में पमरिया से गाना बजाना नाचना […]

You May Like

Breaking News

advertisement