जालौन:जालौन प्रधान द्वारा मजदूरों को गाली गलौज करने पर उपजिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र

जालौन के कोंच विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पहाड़गांव के प्रधान ने खंती खोद रहे मजदूरों को गाली गलौज करभगा देने पर मजदूरों ने एसडीएम से लिखित शिकायत की है अतबल सिंह, सुधीर और कृष्णपाल ने उप- जिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर बताया है कि कोंच तहसील के ग्राम पहाड़गांव में हम सब लोग मनरेगा के तहत कार्य करते हैं तथा ग्राम पहाड़गांव में मनरेगा के तहत खंती खोदने का काम आया था। उसी के तहत हम सब लोग खंती खोदने का कार्य कर रहे थे। पर खन्ती खोदने का टारगेट 60 धन फुट का था। मगर प्रधान व उनके सहयोगी गण 60 घन फुट की खन्ती न खुदवा कर 126 घन फुट की खन्ती जबरदस्ती हड़काकर खुदवा रहे हैं। और प्रधान और उसके सहयोगी गण ट्रैक्टर चलवा कर डेढ़ फुट प्लाऊ की मिट्टी जबरदस्ती सेंटर में डलवा रहे हैं। जब हम सब लोगों ने इसका विरोध किया तो प्रधान व उसके सहयोगी गण गाली गलौज कर काम से निकालने की धमकी देते हैं। अतबल सिंह, सुधीर व कृष्णपाल ने उप जिलाधिकारी से जांच कर ग्राम प्रधान कपिल उर्फ पिंटू व सहयोगी गण मिथिलेश राजपूत, माधव पाल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है
🎤🎤रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज टांडा में मेडिकल एथिक्स पर सेमिनार का भव्य आयोजन

Sun Jun 20 , 2021
संंवाददाता:-विकास तिवारी अम्बेडकर नगर जिले मे महामाया एलोपैथिक मेडिकल कालेज टांडा में मेडिकल एथिक्स पर सेमिनार का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर सम्पन्न हुआ।और वही जिसमें मुख्यातिथि के रूप टांडा विधायक संजू देवी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सैमुअल पाल व आमन्त्रित अतिथि श्याम बाबू रहे […]

You May Like

advertisement