जालौन:एस आई की बदसलूकी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की

कोंच(जालौन)पुलिस का मानवीय चेहरा लगातार समाज के सामने आता जा रहा है जिससे पुलिस की साफ सुथरी छवि पर बट्टा लग रहा है और चंद पुलिस कर्मियों के कारण पूरे महकमें को शर्मिंदा होना पड़ रहा है ऐसा ही एक मामला थाना एट के ग्राम पिरोना निबासी रणजीत पुत्र जगदीश यादव के साथ देखने को मिला जब रंजीत ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2021 को थाना एट में धारा 304ब 498 ए 323 504 506 आई पी सी व 3/4 डी पी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज करवाया था जिसमें मुल्जिमान और पिरोना चौकी इंचार्ज लाल बहादुर यादव आपस मे सांठ गांठ करके मुझे व मेरे परिवारीजनों को लगातार धमकाते हुए समझौता करने का दबाब बना रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर तुमने समझौता नहीं किया तो किसी फर्जी मुकद्दमें में फांस दूंगा हद तो तब हो गयी जब मैने अपना भांजा लक्ष्य मुल्जमानों से मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया औऱ उपनिरीक्षक लाल बहादुर कहने लगे कि कितने बच्चे चाहिए मै तुम्हें पैदा करके दूंगा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भाग जाने को कहा रंजीत ने पुलिस अधीक्षक से मुल्जमानों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके एस ऐलाल बहादुर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कनासी के पास देवर-भाभी की दर्दनाक मौत

Thu Jul 15 , 2021
सड़क किनारे जानवर चरा रहे देवर व भाभी को चौपहिया वाहन ने कुचला नदीगांव से कोंच की ओर आ रही थी ईको गाड़ी गांव में एक साथ दो मौतों से मातम का माहौल कोंच(जालौन) नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी में सड़क किनारे जानवर चरा रहे देवर व भाभी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement