उत्तराखंड:दून मेडिकल कॉलेज मेंरैगिंग की शिकायत,ई-मेल कर सुनाई आपबीती

दून मेडिकल कॉलेज में
रैगिंग की शिकायत,
ई-मेल कर सुनाई आपबीती!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य को ई-मेल भेजकर रैगिंग की शिकायत की गई है। जिसमे कहा गया है कि सीनियर बैच ने उन्हें गर्दन नीचे रखने का फरमान सुनाया है। सीनियर के सामने गर्दन उठाने की इजाजत किसी को नहीं है। वहीं, कई घंटों तक उन्हें हास्टल से बाहर रहने के लिए भी कहा जाता है। इसके अलावा अन्य कई आरोप लगाए हैं। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने ई-मेल मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कई दिन पहले बिना नाम के शिकायती ई-मेल मिला है।
जिसके आधार पर छात्रों से पूछताछ की गई है, लेकिन किसी ने रैगिंग की बात नहीं कही। जिससे कॉलेज में किसी तरह की रैगिंग की पुष्टि नहीं होती। हो सकता है किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की हो। वहीं एंटी रैगिंग कमेटी, हॉस्टलों के वार्डन समेत सभी फैकल्टी को विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। छात्रों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी परेशानी को लेकर छात्र सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
उधर, किसी छात्र ने एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमिशन) के हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन कर रैगिंग की शिकायत की।
वहीं फीस कम कराने की मांग को लेकर छात्र 20 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। जिस पर कालेज प्रबंधन एवं वार्डन उन पर सख्ती कर रहे हैं। उन्हें हास्टल खाली कराने तक की चेतावनी दी जा चुकी है। एक वार्डन ने प्राचार्य को इस संबंध में लिखकर भी दिया है। बताया गया है कि रैगिंग को लेकर ई-मेल मिलने की वजह से छात्रों की सुरक्षा को लेकर कालेज प्रबंधन सख्ती बरत रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड बोर्ड में अब 30 फीसदी कम किया गया पाठ्यक्रम

Sat Sep 18 , 2021
उत्तराखंड बोर्ड में अब 30 फीसदी कम किया गया पाठ्यक्रम!प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की गई है। शासन की ओर से इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।बोर्ड सचिव डॉ. नीता […]

You May Like

advertisement