दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद बरेली की तहसील मीरगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां जिलाधिकारी ने जन सामान्य की शिकायतों के अति शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में बिजली, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, राजस्व, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई। समस्त संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आज के तहसील दिवस में जिस गांव की सबसे अधिक शिकायतें आई है उस गांव का भ्रमण कर शिकायत का निस्तारण शत प्रतिशत करें।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसी सरकारी जमीनें जिनमें पूर्व में अवैध कब्जा हटवाये गये हों लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो, ऐसी स्थिति में एफआईआर कराई जाये। इसके साथ ही जहां चक रोडों पर अवैध कब्जा है उस पर भी नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने तहसील मीरगंज से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिस गांव से तथा जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं सम्बंधित अधिकारी उस गांव में जाकर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण करायें। आईजीआरएस के निस्तारण में सी श्रेणी आने पर, सुधार करने के भी निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एस0पी0 सिटी मानुष पारीक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज, तहसीलदार मीरगंज सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।