स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को समय सीमा में करें पूर्ण: जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के चल रहे कार्यों की जनपद पंचायतवार ली समीक्षा बैठक

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने सोमवार को अपने कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने एसबीएम अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश समस्त जनपद पंचायत समन्वयक को दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के फेस-2 के तहत गांवों को खुले में शौचमुक्त का स्थायित्व, गांव को स्वच्छ रखने, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जांजगीर-चांपा एवं सक्ती के ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है। इन कार्यों की समस्त जनपद पंचायत समन्वयकों से सिलसिलेवार जानकारी ली। उन्हांेने चल रहे कार्यों की सतत रूप से मॉनीटरिंग करने और कार्यों की जानकारी जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, निर्माण करने के लिए जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी अमलों द्वारा भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ ने कहा कि गांव में बनाए गए सामुदायिक शौचालय का उपयोग एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को सुचारू रूप से महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जाए और समूह की महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनपद पंचायतों में पांच-पांच मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने के लिए स्वीकृत कार्यों को 25 मार्च तक पूर्ण किया जाए। बैठक में अधूरी जानकारी लाने और समय पर उपस्थित नही होने पर जनपद पंचायत सक्ती और बम्हनीडीह समन्वयक को कड़ी फटकार लगाई।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की ओर से सर्वसम्मति से विशाल गुप्ता को प्रधान और नरेश गोयल को सचिव नियुक्त किया गया</em>

Tue Feb 28 , 2023
भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की ओर से सर्वसम्मति से विशाल गुप्ता को प्रधान और नरेश गोयल को सचिव नियुक्त किया गया फिरोजपुर 28 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की सदस्यों की नियुक्ति के संदर्भ में विशेष मीटिंग बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित […]

You May Like

advertisement