बिहार: तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन,प्रतिभागियों को दिया गया सर्टिफिकेट

तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन,प्रतिभागियों को दिया गया सर्टिफिकेट

हाजीपुर(वैशाली)नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के आदेश पर दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसएम एंड आईडी घटक के अंतर्गत लालगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, क्षेत्र स्तरीय संगठन एवं सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों का वित्तीय साक्षरता एवं क्षमता बर्धन कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में नगर मिशन प्रबंधक महुआ अजय कुमार,नगर प्रबंधक महुआ धीरज कुमार और नगर मिशन प्रबंधक लालगंज सिम्मी मिश्रा द्वारा कुल 109 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागियों को लालगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित ने सर्टिफिकेट प्रदान किया।बता दें कि इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से सामाजिक जागरूकता एवं संस्थागत विकास शहरी फुटपाथ विक्रेताओं के समर्थन में और रोजगार कार्यक्रम शहरी आश्रय बहनों के लिए आश्रय स्थल कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा रोजगार विषयों से संबंधित जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के महिला एवं पुरुष सामाजिक असमानता, आर्थिक असमानता, दूर करना है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नगर निकायों में चलाई जा रही योजनाओं जैसे पीएम रोजगार कार्यक्रम ,मुद्रा लोन, स्ट्रीट वेंडरों के लिए आर्थिक पैकेज के साथ साथ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: राजापाकर बीडीओ को अविलंब कार्रवाई कर बर्खास्त किया जाए : मालाकार

Sat Jun 18 , 2022
राजापाकर बीडीओ को अविलंब कार्रवाई कर बर्खास्त किया जाए : मालाकार हाजीपुर(वैशाली)रालोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने एक प्रेस बयान जारी कर बीते दिन हुए राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी युसूफ सिराज के अश्लील वीडियो वायरल मामले में निंदा प्रकट किया है।उन्होंने कहा है कि राजापाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement